ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी पार्टियां, शुभ मुहूर्त देखकर ही कर रही हैं नए काम

जेडीयू जिलाअध्यक्ष शिवप्रकाश गाड़ोदिया ने कहा कि हमारी कोशिश है कि कटिहार जिले के सात विधानसभा सीटों में कम से कम चार-पांच जेडीयू के खाते में जाए.

होर्डिंग्स लगाता युवक
author img

By

Published : Oct 7, 2019, 9:49 AM IST

कटिहारः बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दल अपने कदम फूंक-फूंककर रख रहे हैं. विशेष काम योग, लग्न और शुभ मुहूर्त देखकर ही शुरू कर रहे हैं. ताकि इसका फायदा आने वाले विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मिले. जेडीयू ने नवरात्र के मौके पर जिलास्तरीय पार्टी दफ्तर खोला है. ताकि पार्टी कार्यकर्ता इधर-उधर भटकने के बजाय एक निश्चित जगह पर जुट सकें और यहीं से सभी कार्यों का संचालन हो.

katihar
होर्डिंग्स लगाता युवक

नवरात्र के शुभ अवसर पर खोला गया कार्यालय
कटिहार के शिव मंदिर चौक इलाके में जेडीयू का नया पार्टी दफ्तर खोला गया. इसके लिये होर्डिंग्स और बैनर लगाए जा रहे हैं. बताया जाता है कि यह जेडीयू का जिलास्तरीय कार्यालय होगा. जहां पार्टी कार्यकर्ता और नेता एक-दूसरे से निश्चित जगह पर मिल सकेंगे. दफ्तर की शुरुआत नवरात्र का शुभ मूहर्त और लग्न देखकर किया गया.

katihar
शिवप्रकाश गाड़ोदिया, जेडीयू जिलाअध्यक्ष

अध्यक्ष ने दी नवरात्र की हार्दिक शुभकामना
इस मौके पर कटिहार नगर के जेडीयू अध्यक्ष शिवप्रकाश गाड़ोदिया ने बताया कि पार्टी ने नवरात्र के मौके पर जिला स्तरीय दफ्तर की शुरुआत की है. ताकि मां दुर्गा की असीम कृपा हम सब पर बनी रहे. उन्होंने कटिहार के लोगों को नवरात्र की हार्दिक शुभकामना दी. अध्यक्ष शिवप्रकाश ने बताया कि जेडीयू ने पहली बार कटिहार से लोकसभा में अपना खाता खोला है. जेडीयू के दुलाल चन्द्र गोस्वामी सांसद चुने गये. जेडीयू का मिशन अब 2020 का विधानसभा का चुनाव है.

होर्डिंग्स लगाता युवक और बयान देते जेडीयू जिलाअध्यक्ष

तैयारी में अभी से जुटे सभी दल
शिवप्रकाश गाड़ोदिया ने कहा कि हमारी कोशिश है कि कटिहार जिले के सात विधानसभा सीटों में कम से कम चार-पांच जेडीयू के खाते में जाए. बहरहाल बिहार में विधानसभा चुनाव अगले वर्ष होना है. लेकिन इसकी तैयारी में सभी दल अभी से जुट गये हैं. कोई सक्रिय सदस्यता अभियान चला रहा है तो कोई मतदाताओं को रिझाने के लिये त्यौहारों के शुभकामनाएं देकर दिल में जगह बनाने की कोशिश में लगा है. ताकि अधिक से अधिक विधानसभा सीटें पार्टी की झोली में जाए.

कटिहारः बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दल अपने कदम फूंक-फूंककर रख रहे हैं. विशेष काम योग, लग्न और शुभ मुहूर्त देखकर ही शुरू कर रहे हैं. ताकि इसका फायदा आने वाले विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मिले. जेडीयू ने नवरात्र के मौके पर जिलास्तरीय पार्टी दफ्तर खोला है. ताकि पार्टी कार्यकर्ता इधर-उधर भटकने के बजाय एक निश्चित जगह पर जुट सकें और यहीं से सभी कार्यों का संचालन हो.

katihar
होर्डिंग्स लगाता युवक

नवरात्र के शुभ अवसर पर खोला गया कार्यालय
कटिहार के शिव मंदिर चौक इलाके में जेडीयू का नया पार्टी दफ्तर खोला गया. इसके लिये होर्डिंग्स और बैनर लगाए जा रहे हैं. बताया जाता है कि यह जेडीयू का जिलास्तरीय कार्यालय होगा. जहां पार्टी कार्यकर्ता और नेता एक-दूसरे से निश्चित जगह पर मिल सकेंगे. दफ्तर की शुरुआत नवरात्र का शुभ मूहर्त और लग्न देखकर किया गया.

katihar
शिवप्रकाश गाड़ोदिया, जेडीयू जिलाअध्यक्ष

अध्यक्ष ने दी नवरात्र की हार्दिक शुभकामना
इस मौके पर कटिहार नगर के जेडीयू अध्यक्ष शिवप्रकाश गाड़ोदिया ने बताया कि पार्टी ने नवरात्र के मौके पर जिला स्तरीय दफ्तर की शुरुआत की है. ताकि मां दुर्गा की असीम कृपा हम सब पर बनी रहे. उन्होंने कटिहार के लोगों को नवरात्र की हार्दिक शुभकामना दी. अध्यक्ष शिवप्रकाश ने बताया कि जेडीयू ने पहली बार कटिहार से लोकसभा में अपना खाता खोला है. जेडीयू के दुलाल चन्द्र गोस्वामी सांसद चुने गये. जेडीयू का मिशन अब 2020 का विधानसभा का चुनाव है.

होर्डिंग्स लगाता युवक और बयान देते जेडीयू जिलाअध्यक्ष

तैयारी में अभी से जुटे सभी दल
शिवप्रकाश गाड़ोदिया ने कहा कि हमारी कोशिश है कि कटिहार जिले के सात विधानसभा सीटों में कम से कम चार-पांच जेडीयू के खाते में जाए. बहरहाल बिहार में विधानसभा चुनाव अगले वर्ष होना है. लेकिन इसकी तैयारी में सभी दल अभी से जुट गये हैं. कोई सक्रिय सदस्यता अभियान चला रहा है तो कोई मतदाताओं को रिझाने के लिये त्यौहारों के शुभकामनाएं देकर दिल में जगह बनाने की कोशिश में लगा है. ताकि अधिक से अधिक विधानसभा सीटें पार्टी की झोली में जाए.

Intro:.......बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दल फूँक - फूँक कर रख रहे हैं कदम .....। विशेष योग और लग्न , शुभ मुहूर्त को देख शुरू कर रहे हैं अपने कार्य ताकि इसका फायदा नेक्स्ट असेम्बली इलेक्शन में ज्यादा से ज्यादा मिले.....। कटिहार में जेडीयू ने नवरात्र के मौके पर शुरू किया जिला स्तर का पार्टी दफ्तर ताकि विधानसभा चुनाव में इसका लाभ मिलने के साथ पार्टी कार्यकर्ता इधर - उधर भटकने के बजाय एक निश्चित जगह पर जुट सकें.....।


Body:यह दृश्य कटिहार के शिवमन्दिर चौक इलाके का हैं जहाँ जेडीयू कार्यकर्ता नये पार्टी दफ्तर की शुरुआत के लिये होर्डिंग्स , बैनर लगा रहे हैं । बताया जाता हैं कि यह जेडीयू का जिला स्तरीय कार्यालय होगा जहाँ पार्टी कार्यकर्ता और नेता एक - दूसरे से निश्चित जगह पर मिल सकेंगे । दफ्तर की शुरुआत नवरात्र का शुभ मूहर्त और लग्न देखकर किया गया । इस मौके पर कटिहार महानगर जेडीयू के अध्यक्ष शिवप्रकाश गाड़ोदिया ने बताया कि पार्टी ने जिला स्तरीय दफ्तर की शुरुआत , नवरात्र के मौके पर किया हैं ताकि माँ दुर्गा की असीम अनुकम्पा हम सब पर बनी रहे । उन्होंने बताया कि जेडीयू ने पहली बार कटिहार से लोकसभा में अपना खाता खोला हैं और जेडीयू के दुलाल चन्द्र गोस्वामी साँसद चुने गये हैं । जेडीयू का मिशन अब 2020 का विधानसभा का चुनाव हैं जहाँ कटिहार जिले के सात विधानसभा सीटों में कम से कम चार - पाँच जेडीयू के खाते में जाये ......। उन्होंने कटिहार के लोगों को नवरात्र की हार्दिक शुभकामना दी......।


Conclusion:बिहार में विधानसभा के चुनाव अगले वर्ष होने हैं लेकिन इसकी तैयारी में सभी दल अभी से जुट गये हैं । कोई सक्रिय सदस्यता अभियान चला रहा है तो मतदाताओं को रिझाने के लिये त्यौहारों के शुभकामनाएं देकर दिल मे जगह बनाने की कोशिश में लगा हैं ताकि अधिक से अधिक विधानसभा सीटें पार्टी की झोली में जायें .......। इस सबमें ग्रह , दिन - नक्षत्र , योग , मूहर्त को।संजीदगी से ध्यान रखा जा रहा हैं जिससे कोई चूक ना रह जाये .....। अब देखना दिलचस्प होगा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को इसका कितना फायदा मिल पाता हैं ......।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.