कटिहार: लोजपा के 200 से अधिक बागियों ने गुरुवार को जदयू का दामन थाम लिया. इस मामले में कटिहार से जदयू सांसद दुलाल चन्द्र गोस्वामी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते सोलह साल में बिहार का विकास किया है. उन्होंने अपनी प्रतिबद्धता दिखायी है. इसे देखते हुए चुनाव के पहले और चुनाव के बाद कई राजनीतिक दलों के लोगों ने जदयू की सदस्यता ली है. जदयू का दरवाजा सबके लिए खुला है. हमलोग समाज के हर वर्ग का स्वागत करते हैं.
यह भी पढ़ें- JDU में शामिल होते ही केशव सिंह ने चिराग पासवान पर बोला जुबानी हमला, लगाए कई आरोप
"कोई भी व्यक्ति जो जेडीयू की नीतियों और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर विश्वास करे हम उसका स्वागत करते हैं. जेडीयू की नीतियों और सीएम नीतीश में भरोसा करने वालों का पार्टी में स्वागत है."- दुलाल चन्द्र गोस्वामी, जदयू सांसद
गौरतलब है कि जदयू लोजपा के बागियों को अपने साथ जोड़कर विधानसभा चुनाव का हिसाब बराबर करने में जुटा है. लोजपा के सांसद चंदन सिंह भी सीएम नीतीश से मिले चुके हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि एलजेपी को आने वाले समय में एक बड़ा झटका लग सकता है.