कटिहार: बिहार के कटिहार में आपराधिक गतिविधि रुकने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामले के अनुसार जिले में दो अपराधियों के बीच गैंगवार चल रहा है. जिसमें गांव के कुछ लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया है. जानकारी मिलने के बाद गांव में जेडीयू विधायक विजय सिंह मोहना रानीचक दियारा पहुंचे. जहां उन्होंने बीते दिनों हुए दो अपराधी छवि के गिरोहों के बीच गैंगवार और गोलीबारी की घटना पर आपत्ति जतायी है.
यह भी पढ़ें: बिन बुलाए शादी में खाना खाने पहुंचा छात्र, दूल्हे ने कहा- हॉस्टल के दोस्तों के लिए भी ले जाना
कटिहार में पांच शव अभी तक बरामद नहीं: यह मामला कटिहार स्थित दियारा आसपास का है. जहां बीते दिनों हुए आपराधिक छवि के घटनाओं की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय विधायक जेडीूय विधायक गांव में बीते दिन पहुंचे. वहां जाकर उन्होंने ग्रामीणों से पूछताछ की. जिसमें जानकारी मिली कि बीते दिनों हुए गोलीबारी में कुल पांच लोगों को मार दिया गया है. हालांकि अभी तक किसी व्यक्ति का लाश बरामद नहीं हो पाया है.
इस तरह की घटनाओं की जानकारी मिलने पर विधायक विजय सिंह ने कहा कि यह तो बहुत ही निंदनीय काम है. उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद हम ग्रामीणों के साथ खड़ें हैं. अभी तक उन पांचों शवों के नहीं मिलने की सूचना मिलने पर कहा कि यह बहुत ही निंदनीय कार्य है. इसकी जांच पड़ताल होनी चाहिए. में जमकर गोलीबारी हुई थी जिसमें अरविंद यादव की लाश को पुलिस ने बरामद किया था । फिलहाल, इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल हैं.
"इस आपराधिक घटना के बाद हम ग्रामीणों के साथ खड़े हैं. उन पांचों शव के नहीं मिलना घोर निंदनीय है.हम गांव के पूरे घरों में गये हैं. उनलोगों से भी जानकारी ली है. इस मामले की जांच बुलाई जा रही है. इसकी जांच पड़ताल होनी चाहिए"- विजय सिंह, विधायक, जदयू
इसे भी पढ़ेंः शकील मियां गिरफ्तार : सिरफिरे ने महिला के हाथ, पैर, स्तन काटकर की थी हत्या