कटिहारः कोरोना वायरस से बचाव और इसके संक्रमण के रोकथाम के लिये स्वास्थ्य विभाग गंभीर नजर आ रहा हैं. बाहर या दूसरे प्रदेशों से आने वाले लोगों को जहां होम कोरेनटाइम की सलाह दी जा रही है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने एक और पहल करते हुए जिला सदर अस्पताल में नियंत्रण कक्ष बनाया हैं. जिसका मकसद यह हैं कि बाहर या दूसरे प्रदेशों से आने वाले लोगों को फोन से उसके डिजिज सिंटोम के आधार पर यह जानकारी दे सकें, कि उसे कोरोना वायरस के लक्षण हैं या सामान्य सर्दी-खांसी या दूसरी अन्य बातें. सदर अस्पताल के मुख्य प्रवेश द्वार पर अस्पताल प्रबंधन की ओर से नियंत्रण कक्ष बनाया गया है.
सदर अस्पताल के मुख्य द्वार पर बनाया गया नियंत्रण कक्ष
बताया जा रहा है कि यह नियंत्रण कक्ष चौबीस घंटे काम करेगा और यहां डॉक्टर के अलावा एक अन्य पैरा मेडिकल स्टाफ ड्यूटी पर मौजूद रहेगें. इस मौके पर नियंत्रण कक्ष के कर्मचारी नेहा कुमारी ने बताया कि यह कंट्रोल रूम अस्पताल प्रबंधन की ओर से बनाया गया है. जिसका हेल्पलाइन फोन नम्बर 06452-231820 है और जिसपर कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी ले सकता है.
कोरोना वायरस कंट्रोल रूम
वहीं, इस मौके पर कटिहार सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ.आर एन पंडित ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से यह कोरोना वायरस कंट्रोल रूम बनाया गया हैं. यहां एक डॉक्टर और एक अन्य पैरा मेडिकल स्टॉफ की चौबीस घंटे व्यवस्था की गयी है और यह तीन शिफ्ट में होगा. वहीं उन्होंने बताया कि इन दिनों बाहर के इलाकों या दूसरे अन्य राज्यों से लोग आ रहे हैं. उनमें कोरोना वायरस के लक्षण या सामान्य सर्दी खांसी है. इसके लिये कंट्रोल रूम की व्यवस्था की गयी है. जिस पर फोन पर ही सामान्य पूछताछ के बाद डिजिज से संबंधित जानकारी दी जा सकेगी.