कटिहारः जिले में लोकसभा चुनाव के लिए स्कूटनी के बाद कटिहार संसदीय सीट से कुल ग्यारह प्रत्याशी मैदान-ए-जंग में शेष रह गये हैं. इसी के साथ ही महामुकाबले के लिये मैदान तैयार हो चुका है.
कटिहार संसदीय सीट से निर्दलीय प्रत्याशी अशोक अशोक अग्रवाल वर्तमान में बिहार विधान परिषद के सदस्य हैं. लोकसभा चुनाव में पहली बार किस्मत आजमा रहे हैं. भाजपा के बागी एमएलसी अशोक 5.68 करोड़ के चल , अचल सम्पति के मालिक हैं. जबकि विधान पार्षद की पत्नी उषा अग्रवाल के नाम 2.46 करोड़ की चाल और 2.50 करोड़ की अचल सम्पति है.
MLC पर हत्या सहित कई आरोप
एमएलसी अशोक अग्रवाल के पास किसी भी हथियार का लाइसेंस नहीं है. बावजूद हत्या सहित आचार संहिता उल्लंघन का पांच मामला न्यायालयों में विचाराधीन है. एमएलसी अशोक अग्रवाल कटिहार संसदीय सीट से सबसे अधिक धनी निर्दलीय उम्मीदवार हैं. जबकि कुल प्रत्याशियों में से महागठबंधन के उम्मीदवार और पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर के बाद दूसरे नंबर के करोड़पति प्रत्याशी हैं.