ETV Bharat / state

कटिहार में बसों का अनिश्चितकालीन चक्का जाम, यात्री हलकान - Bus chakka jam in Katihar

जिला प्रशासन ने एक फरवरी से नवनिर्मित बस पड़ाव से गाड़ियों को खोलने का निर्देश दे दिया था. लेकिन बस मालिक इस पड़ाव से बस नहीं खोलने की जिद्द पर अड़े हैं.

katihar
कतार में खड़ी बसें
author img

By

Published : Feb 3, 2020, 8:05 AM IST

Updated : Feb 3, 2020, 9:36 AM IST

कटिहारः जिले में बने नए बस स्टैंड के कारण हो रही परेशानी को लेकर बस मालिक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. बसें कतार में खड़ी हैं और यात्री परेशान हैं. बताया जाता है कि नए बस स्टैंड से गाड़ियों को खोलने में बस मालिकों को काफी परेशानी और नुकसान है. वहीं, प्रशासान ने एक फरवरी से नवनिर्मित बस पड़ाव से गाड़ियों को खोलने का निर्देश दे दिया है. जिससे बस मालिक नाराज हैं.

Katihar
कतार में खड़ी बसें

शहर से दूर है नवनिर्मित बस स्टैंड
दरअसल शहर से तीन किलोमीटर दूर उदामारखा में एक नए बस स्टैंड का निर्माण हुआ था. करोड़ों रुपये की लागत से बने इस नवनिर्मित बस स्टैंड का उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था. लेकिन इस नवनिर्मित बस स्टैंड से आज तक एक भी गाड़ियां नहीं खुलीं. वजह यह है कि इस बस स्टैंड और शहर के बीच तीन किलोमीटर के फासले हैं और इस तीन किलोमीटर के बीच में दो मुख्य रेलवे क्रॉसिंग है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः चरमराई रेलवे की व्यवस्था! सिपाही भर्ती अभ्‍यर्थियों ने जान जोखिम में डालकर इंजन पर किया सफर

हमेशा लगा रहता है जाम
इस रेलवे क्रॉसिंग से गुवाहाटी-नई दिल्ली रेलखंड होने के कारण हर दस से बीस मिनट में कोई ना कोई ट्रेन गुजरती रहती हैं. इस कारण रेलवे क्रॉसिंग कमोबेश हमेशा बन्द ही रहता है. इस कारण हमेशा जाम के हालात बने रहते हैं. इस जाम में एक बार बसों के फंसने के बाद दो से तीन घंटे का समय बर्बाद होता है. जिससे बसों की आमदनी पर बुरा प्रभाव पड़ता है.

Katihar
बस ड्राइवर

ऑटो वालों की है चांदी
बस मालिक शाहबाज बताते हैं कि उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी, जब प्रशासन रेलवे क्रोसिंग पर फ्लाई ओवर का निर्माण करवा देगा. यात्री भी बताते हैं कि बस हड़ताल से उन्हें काफी दिक्कतें हो रही हैं. बस नहीं मिलने से ऑटो वाले जबरन ज्यादा और मनमाना किराया वसूल रहें हैं. बस मालिकों का कहना है कि प्रशासन सालों पुरानी फ्लाई ओवर की हमारी मांग को पूरा करे, तभी गाड़ियों का चक्का जाम खत्म होगा. फ्लाई ओवर बन जाने से जाम की समस्या खत्म होगी और बसों का परिचालन सही तरीके से होगा.

कटिहारः जिले में बने नए बस स्टैंड के कारण हो रही परेशानी को लेकर बस मालिक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. बसें कतार में खड़ी हैं और यात्री परेशान हैं. बताया जाता है कि नए बस स्टैंड से गाड़ियों को खोलने में बस मालिकों को काफी परेशानी और नुकसान है. वहीं, प्रशासान ने एक फरवरी से नवनिर्मित बस पड़ाव से गाड़ियों को खोलने का निर्देश दे दिया है. जिससे बस मालिक नाराज हैं.

Katihar
कतार में खड़ी बसें

शहर से दूर है नवनिर्मित बस स्टैंड
दरअसल शहर से तीन किलोमीटर दूर उदामारखा में एक नए बस स्टैंड का निर्माण हुआ था. करोड़ों रुपये की लागत से बने इस नवनिर्मित बस स्टैंड का उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था. लेकिन इस नवनिर्मित बस स्टैंड से आज तक एक भी गाड़ियां नहीं खुलीं. वजह यह है कि इस बस स्टैंड और शहर के बीच तीन किलोमीटर के फासले हैं और इस तीन किलोमीटर के बीच में दो मुख्य रेलवे क्रॉसिंग है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः चरमराई रेलवे की व्यवस्था! सिपाही भर्ती अभ्‍यर्थियों ने जान जोखिम में डालकर इंजन पर किया सफर

हमेशा लगा रहता है जाम
इस रेलवे क्रॉसिंग से गुवाहाटी-नई दिल्ली रेलखंड होने के कारण हर दस से बीस मिनट में कोई ना कोई ट्रेन गुजरती रहती हैं. इस कारण रेलवे क्रॉसिंग कमोबेश हमेशा बन्द ही रहता है. इस कारण हमेशा जाम के हालात बने रहते हैं. इस जाम में एक बार बसों के फंसने के बाद दो से तीन घंटे का समय बर्बाद होता है. जिससे बसों की आमदनी पर बुरा प्रभाव पड़ता है.

Katihar
बस ड्राइवर

ऑटो वालों की है चांदी
बस मालिक शाहबाज बताते हैं कि उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी, जब प्रशासन रेलवे क्रोसिंग पर फ्लाई ओवर का निर्माण करवा देगा. यात्री भी बताते हैं कि बस हड़ताल से उन्हें काफी दिक्कतें हो रही हैं. बस नहीं मिलने से ऑटो वाले जबरन ज्यादा और मनमाना किराया वसूल रहें हैं. बस मालिकों का कहना है कि प्रशासन सालों पुरानी फ्लाई ओवर की हमारी मांग को पूरा करे, तभी गाड़ियों का चक्का जाम खत्म होगा. फ्लाई ओवर बन जाने से जाम की समस्या खत्म होगी और बसों का परिचालन सही तरीके से होगा.

Intro:कटिहार में बसों का अनिश्चितकालीन चक्का जाम , यात्री हलकान ।


.......कटिहार में जबरन प्रशासनिक दबाब के बाद बस मालिकों की बेमियादी बस हड़ताल ....। यात्री हलकान ....। प्रशासन ने एक फरवरी से नवनिर्मित बस पड़ाव से गाड़ियों को खोलने के दिये थे निर्देश लेकिन रेलवे के दो - दो रेल क्रोसिंग के रास्ते मे होने की वजह से गाड़ियों को घंटो जाम का होना पड़ता हैं शिकार....। बस मालिकों ने कहा कि पहले प्रशासन सालों पुरानी फ्लाई ओवर का माँग करे पूरी तभी खत्म होगा गाड़ियों का चक्का जाम .....।

बाइट 1.....मुन्ना बस यात्री / कटिहार
2....गौरव सिंहा बस यात्री / कटिहार
3.....मनोरंजन बस यात्री / कटिहार
4.....शाहबाज बस मालिक / कटिहार



Body:मामला नवनिर्मित बस स्टैंड से जबरन प्रशासनिक गाड़ी परिचालन की वजह से ।


यह दृश्य कटिहार के सहायक थाना क्षेत्र के कटिहार - मनिहारी मार्ग का हैं जहाँ गाड़ियों के थमे फर्राटे की वजह से बसों की कतारें लग गयी हैं । बताया जाता हैं कि बस एसोशिएशन बेमियादी हड़ताल पर चले गये हैं । दरअसल , पूरा मामला यह हैं कि सरकार ने तीन साल पहले शहर से तीन किलोमीटर दूर उदामारखा में बस स्टैंड का निर्माण कराया था । करोड़ों रुपये के लागत से बने नवनिर्मित बस स्टैंड का उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रिमोट का बटन दबाकर किया था लेकिन उक्त नवनिर्मित बस स्टैंड से आजतक एक भी गाडियाँ नहीं खुली । वजह यह थी कि नवनिर्मित बस स्टैंड और शहर के बीच तीन किलोमीटर के फासले हैं और इस तीन किलोमीटर के दौरान दो मुख्य रेलवे क्रोसिंग हैं जहाँ गुवाहाटी - नई दिल्ली रेलखंड होने के कारण हर दस से बीस मिनट में कोई ना कोई रेलगाड़ियाँ गुजरती रहती हैं और इस कारण रेलवे क्रोसिंग कमोवेश हमेशा बन्द ही रहता हैं और इस कारण हमेशा जाम के हालात बने रहते हैं । इस जाम में एक बार गाड़ियों के फँसने के बाद दो से तीन घण्टे का बेड़ा पार हो जाता हैं और इससे बसों के आमदनी पर बुरा प्रभाव पड़ता हैं । बस मालिक शाहबाज बताते हैं कि उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी , जब प्रशासन रेलवे क्रोसिंग पर फ्लाई ओवर का निर्माण करवा देता । यात्री बताते हैं कि बस हड़ताल से उन्हें काफी दिक्कत हो रही हैं ....। बताते हैं कि उन्हें गेड़ाबाड़ी जाना था लेकिन बस नहीं मिलने से ऑटो वाले जबरन ज्यादा और मनमाना किराया वसूल रहें हैं.....।


Conclusion: बस हड़ताल की आड़ में ऑटोवाले को चाँदी ।



अब देखना दिलचस्प होगा कि बसों की अनिश्चितकालीन हड़ताल का क्या नतीजा निकलता हैं क्योंकि बस मालिकों की समस्या भी बेहद जेनुइन हैं । सड़कों पर अतिक्रमित कर रेंगते बस स्टैंड से जहाँ लोगों की समस्या और ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती हैं वहीं तीन साल से बने बस स्टैंड से एक भी बसों का परिचालन नहीं होना भी जेनुइन समस्या को बताता हैं .....।
Last Updated : Feb 3, 2020, 9:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.