कटिहारः नेपाल के जलस्राव वाले क्षेत्रों और जलग्रहण वाले क्षेत्रों में भारी बारिश से जहां प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. वहीं कटिहार में भी गंगानदी से सटे कैचमेंट एरिया में रहने वाले लोगों के चेहरे पर परेशानी की लकीरें अब साफ दिखने लगी है. कटिहार के मनिहारी में नागरिक संघर्ष समिति के लोगों ने गंगा घाटों का जायजा लिया और जिला प्रशासन से सुरक्षात्मक कदम उठाने की मांग की.
महानंदा नदी का बढ़ा जलस्तर
इस मौके पर नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष अंगद ठाकुर ने बताया कि बिहार में इन दिनों मानसून पूरी तरीके से एक्टिव हैं. रुक-रुक कर बारिश हो रहीं हैं. जिससे जिले के निचले इलाके में पानी फैल गया हैं और दूसरी ओर नेपाल के तराई में भी हो रही भीषण बारिश से गंगा, महानंदा नदी भी उफना गयी हैं. जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी हैं.
समुचित नाव का कराएं प्रबंध
अंगद ठाकुर ने कहा कि पानी से कई इलाके जलमग्न हो गए हैं जिस कारण लोगों को आवागमन के लिये काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं. जिला प्रशासन को चाहिये कि लोगों के आवागमन की समस्याओं को देखते हुए समुचित नाव का प्रबंध कराएं.
इस मौके पर स्थानीय करण मानस ने बताया कि गंगा नदी के जलस्तर बढ़ने से निचले इलाके में लोगों का जीना मुहाल हो गया हैं. प्रशासन को जल्द से जल्द पीड़ित लोगों की सुधि लेनी चाहिये.
अगहनी फसल की नहीं हो पा रहीं हैं रोपनी
गौरतलब है कि कटिहार में नदियों के उफनाने की वजह से निचले इलाके में पानी फैल गया है. जिससे कृषि कार्य काफी प्रभावित हुआ हैं. खेतों में पानी जमे रहने की वजह से अगहनी की फसल रोपनी नहीं हो पा रहीं हैं. जिससे किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं.