ETV Bharat / state

संदिग्ध अवस्था में फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, मायके वालों ने हत्या का लगाया आरोप - दहेज हत्या

कटिहार के कुर्सेला थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक विवाहिता का शव फंदे से लटका मिला. मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है.

संदिग्ध
संदिग्ध
author img

By

Published : May 2, 2020, 12:20 AM IST

कटिहार: जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र की कुर्सेला बस्ती में दहेज नहीं मिलने पर ससुराल वालों ने पीड़िता को गला दबाकर मार डाला और फिर इसे खुदकुशी का नकाब पहनाने के लिए फंदे से लटका दिया. बताया जा रहा है कि पीड़िता लाडली की शादी पिछले वर्ष हुई थी.

ससुर वाले करते थे पैसों की मांग
शुक्रवार को कुर्सेला थाना क्षेत्र में विवाहिता की संदिग्घ हालात में फंदे से लटकी लाश मिली. पिछले साल हुई शादी में सबकुछ ठीक नहीं था. बताया जाता है कि सगाई के थोड़े दिन तो ठीक-ठाक गुजरे, लेकिन उसके बाद से ससुराल वाले दहेज में एक लाख रुपए और गाड़ी देने की मांग करने लगे. दहेज की पूर्ति नहीं करने पर ससुराल पक्ष की तरफ से प्रताड़ित किया जाता था.

दहेज के लिए ली बहू की जान
मृतका के पिता कैलाश महलदार बताते हैं कि शादी के समय हमने हर मुमकिन खर्च किया. हैसियत के अनुसार दान-दहेज भी दिया, लेकिन फिर थोड़े दिन बाद और पैसे देने की मांग करने लगे. पैसे के लिए हमेशा दबाव दिया जाता था और जब पैसे चुकता नहीं हुए तो बात-बात पर ताना और मारपीट तो आम बात हो गई थी. हद तो यह हो गयी कि आरोपियों ने उनकी लाडली की जान ले ली.

आरोपी फरार
कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि मामले के बाबत प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. आरोपी घर से फरार है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है.

कटिहार: जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र की कुर्सेला बस्ती में दहेज नहीं मिलने पर ससुराल वालों ने पीड़िता को गला दबाकर मार डाला और फिर इसे खुदकुशी का नकाब पहनाने के लिए फंदे से लटका दिया. बताया जा रहा है कि पीड़िता लाडली की शादी पिछले वर्ष हुई थी.

ससुर वाले करते थे पैसों की मांग
शुक्रवार को कुर्सेला थाना क्षेत्र में विवाहिता की संदिग्घ हालात में फंदे से लटकी लाश मिली. पिछले साल हुई शादी में सबकुछ ठीक नहीं था. बताया जाता है कि सगाई के थोड़े दिन तो ठीक-ठाक गुजरे, लेकिन उसके बाद से ससुराल वाले दहेज में एक लाख रुपए और गाड़ी देने की मांग करने लगे. दहेज की पूर्ति नहीं करने पर ससुराल पक्ष की तरफ से प्रताड़ित किया जाता था.

दहेज के लिए ली बहू की जान
मृतका के पिता कैलाश महलदार बताते हैं कि शादी के समय हमने हर मुमकिन खर्च किया. हैसियत के अनुसार दान-दहेज भी दिया, लेकिन फिर थोड़े दिन बाद और पैसे देने की मांग करने लगे. पैसे के लिए हमेशा दबाव दिया जाता था और जब पैसे चुकता नहीं हुए तो बात-बात पर ताना और मारपीट तो आम बात हो गई थी. हद तो यह हो गयी कि आरोपियों ने उनकी लाडली की जान ले ली.

आरोपी फरार
कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि मामले के बाबत प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. आरोपी घर से फरार है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.