कटिहारः जिले में 24 से 29 जून तक भीषण बारिश की संभावना है. जिसके मद्देनजर प्रशासन ने कमर कस ली है. आपात स्थिति से निपटने के लिए नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. डीएम कंवल तनुज ने लोगों से अपील की है कि यदि बहुत जरूरी ना तो इस दौरान घरों से बाहर न निकले. बारिश के क्रम में किसी पेड़ या कमजोर आधारभूत संरचनाओं के नीचे शरण नहीं लें.
हेल्प लाइन नंबर जारी
जिलाधिकारी कंवल तनुज ने कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग ने सूचित किया गया है कि कटिहार समेत आसपास के जिले पूर्णिया,अररिया और किशनगंज के इलाकों में बुधवार से सोमवार के बीच भीषण बारिश की संभावना है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने इसके लिए एक हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया है. जिसका नंबर 06452-239025 और 239026 है.
डीएम ने दिए निर्देश
डीएम ने सिविल सर्जन को सदर अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्राथमिक उपचार और जीवनरक्षक दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था रखने के निर्देश दिए हैं. साथ ही एंबुलेंस को भी चालू हालत में रखने को कहा गया है.
प्रखंड और अंचल स्तर पर राहत और बचाव दल गठित कर उन्हें अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया है. साथ की सभी अधिकारियों को अपना-अपना मोबाइल ऑन रखने को कहा गया है.