ETV Bharat / state

कटिहारः 24 से 29 जून तक भारी बारिश की संभावना, प्रशासन ने कसी कमर - DM Kanwal Tanuj

संभावित बारिश के मद्देनजर ने प्रशासन ने कमर कस ली है. प्रशासन ने एक नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है. जिसका नंबर 06452-239025 और 239026 है.

katihar
katihar
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 3:39 PM IST

कटिहारः जिले में 24 से 29 जून तक भीषण बारिश की संभावना है. जिसके मद्देनजर प्रशासन ने कमर कस ली है. आपात स्थिति से निपटने के लिए नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. डीएम कंवल तनुज ने लोगों से अपील की है कि यदि बहुत जरूरी ना तो इस दौरान घरों से बाहर न निकले. बारिश के क्रम में किसी पेड़ या कमजोर आधारभूत संरचनाओं के नीचे शरण नहीं लें.

हेल्प लाइन नंबर जारी
जिलाधिकारी कंवल तनुज ने कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग ने सूचित किया गया है कि कटिहार समेत आसपास के जिले पूर्णिया,अररिया और किशनगंज के इलाकों में बुधवार से सोमवार के बीच भीषण बारिश की संभावना है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने इसके लिए एक हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया है. जिसका नंबर 06452-239025 और 239026 है.

डीएम ने दिए निर्देश
डीएम ने सिविल सर्जन को सदर अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्राथमिक उपचार और जीवनरक्षक दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था रखने के निर्देश दिए हैं. साथ ही एंबुलेंस को भी चालू हालत में रखने को कहा गया है.

प्रखंड और अंचल स्तर पर राहत और बचाव दल गठित कर उन्हें अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया है. साथ की सभी अधिकारियों को अपना-अपना मोबाइल ऑन रखने को कहा गया है.

कटिहारः जिले में 24 से 29 जून तक भीषण बारिश की संभावना है. जिसके मद्देनजर प्रशासन ने कमर कस ली है. आपात स्थिति से निपटने के लिए नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. डीएम कंवल तनुज ने लोगों से अपील की है कि यदि बहुत जरूरी ना तो इस दौरान घरों से बाहर न निकले. बारिश के क्रम में किसी पेड़ या कमजोर आधारभूत संरचनाओं के नीचे शरण नहीं लें.

हेल्प लाइन नंबर जारी
जिलाधिकारी कंवल तनुज ने कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग ने सूचित किया गया है कि कटिहार समेत आसपास के जिले पूर्णिया,अररिया और किशनगंज के इलाकों में बुधवार से सोमवार के बीच भीषण बारिश की संभावना है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने इसके लिए एक हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया है. जिसका नंबर 06452-239025 और 239026 है.

डीएम ने दिए निर्देश
डीएम ने सिविल सर्जन को सदर अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्राथमिक उपचार और जीवनरक्षक दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था रखने के निर्देश दिए हैं. साथ ही एंबुलेंस को भी चालू हालत में रखने को कहा गया है.

प्रखंड और अंचल स्तर पर राहत और बचाव दल गठित कर उन्हें अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया है. साथ की सभी अधिकारियों को अपना-अपना मोबाइल ऑन रखने को कहा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.