कटिहार: मौसम विज्ञान विभाग ने भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. मुख्य रूप से विभाग ने बिहार के कटिहार, अररिया, किशनगंज, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा समेत कई जिलों में अलर्ट जारी किया है. कटिहार में ये भारी बारिश 24 जून से 29 जून तक रहने की संभावना है. इससे नदियों के जलस्तर में भी अप्रत्याशित वृद्धि होने के आसार है.
बारिश की संभावना को देखते हुए कटिहार के जिला पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी को सतर्क रहने का निर्देश दिया है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अवस्थित आबादी को सतर्क करने और उनके लिए व्यवस्था किए जाने का भी निर्देश दिया है. जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया है कि सभी सम्बंधित अधिकारी अपने स्तर से सभी जनप्रतिनिधि और विशेष रूप से पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधि को तत्काल इसकी सूचना दें. इस सूचना का प्रसारण और जन सामान्य की सुरक्षा के दिशा में कार्य करें.
प्रशासन अलर्ट
जिला प्रशासन ने लोगों से भारी बारिश के बीच पेड़ों के नीचे और कमजोर संरचना वाले भवन में शरण नहीं लेने की अपील की है. साथ में लोगों से अपील की गई है कि बगैर काम के बारिश के दौरान घरों से बाहर नहीं निकले. वहीं, आपातकालीन स्थिति में जिला प्रशासन ने त्वरित सहायता हेतु एक हेल्पलाइन नंबर (06452- 239025, 239026) भी जारी किया है. प्रखंड स्तर और अनुमंडल स्तर पर नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है, जो 24 घंटे चालू रहेंगे. साथ ही जिला प्रशासन ने अपने सभी अधिकारियों को अलर्ट कर दिया है कि हर हाल में अपना मोबाइल चालू रखें.