ETV Bharat / state

एक ही परिवार के तीन बच्चे दिव्यांग, सरकार से लगा रहे मदद की गुहार - handicapped children are not getting government help

जिले के एक ही परिवार के तीन दिव्यांग बच्चे दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं. पिछले कई वर्षों से इन्हें किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिला है.

-katihar
-katihar
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 10:22 PM IST

कटिहार: बिहार सरकार दिव्यांगों को सशक्त बनाने और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने की लिए अनेकों योजनाएं चला रही है. लेकिन ये सभी योजनाएं जमीनी स्तर पर नहीं पहुंच पा रही हैं. यही कारण है कि आज भी सैकड़ों दिव्यांग सरकारी लाभ उठाने के लिए सरकारी कार्यालयों का चक्कर काटते रहते हैं. ऐसा ही एक मामला कटिहार जिले के प्राणपुर प्रखंड अंतर्गत मरोचा गांव से सामने आया है.

मरोचा गांव के पकडियाडीह में एक ही परिवार के तीन बच्चे पूरी तरह दिव्यांग हैं. लेकिन, सरकार की तरफ से चलाए जा रहे योजनाओं का लाभ इन तीनों बच्चों को पिछले 3 साल से नहीं मिल सका है.

-katihar
नहीं मिला ट्राई साइकिल का लाभ

नहीं मिल रही सरकारी मदद
बताया जा रहा है कि 2017 तक इन दिव्यांग बच्चों को दिव्यांगता पेंशन दी जाती थी, लेकिन सरकारी लापरवाही की वजह से यह फिर से बंद कर दी गई है. आज ये बच्चे भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं. मजदूरी कर अपने घर-परिवार को चलाने वाले इन बच्चों की मां कई बार सरकारी कार्यालय के चक्कर भी काट चुकी हैं, लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली.

एक तरफ जब पूरा देश कोरोना संकट से जूझ रहा है ऐसे में इस परिवार को सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं मिल रही है. हालांकि सरकार ने गरीबों को 5 किलो मुफ्त अनाज और जनधन खाते में रुपए भेजे हैं, लेकिन बगैर सरकारी मदद के ये दिव्यांग बच्चे लॉकडाउन में जैसे-तैसे अपना गुजारा कर रहे हैं.

katihar
परिवार के तीनों बच्चे हैं दिव्यांग

नहीं मिला ट्राई साइकिल का लाभ
सरकार की तरफ से ऐसे दिव्यांगों के लिए ट्राई साइकिल की व्यवस्था की गई है, लेकिन इन बच्चों को ये भी नसीब नहीं हो सका. ट्राई साइकिल के लिए बच्चों की मां कई बार अपने स्तर से स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासन से भी मिल चुकी हैं, लेकिन पैसों की डिमांड की वजह से इस योजना का लाभ भी बच्चों को नहीं मिल सका है. दिव्यांग बच्चों की मां ताला मुर्मू बताती हैं कि बच्चों के लिए कई बार सरकारी अधिकारी से मिल चुकी हैं, लेकिन अभी तक किसी भी तरह की कोई मदद नहीं मिल सकी है.

-katihar
2017 तक इन दिव्यांग बच्चों को मिलता था दिव्यांगता पेंशन

नहीं पूरी हुई है ऑनलाइन प्रक्रिया
वहीं, पूरे मामले में सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक राजीव रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार सरकार ने सारी प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी है और इन दिव्यांग बच्चों की ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है. यही कारण है कि उनकी पेंशन योजना बंद हो गई है. जैसे ही इन बच्चों की ऑनलाइन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, वैसे ही इन्हें सरकारी मदद मिलनी शुरू हो जाएगी और फिर कई सालों से इन बच्चों के बंद पड़े पेंशन भी सीधे बैंक खाते में भेजे जाएंगे.

देखें पूरी रिपोर्ट

अभी भी है सरकार से उम्मीद
सरकार लाख दावे कर ले कि दिव्यांगों को उन्हें मुख्यधारा में लाया जाएगा और उन्हें सशक्त बनाया जाएगा. लेकिन कटिहार के प्राणपुर प्रखंड का ये परिवार इन झूठे दावों के पोल खोल रही है. ये बच्चे सरकार योजनाओं से पूरी तरह से महरूम हैं. हालांकि इन्हें अभी भी उम्मीद है कि सरकार इनकी मदद जरूर करेगी. अब ऐसे में देखना होगा कि जिला प्रशासन ऐसे दिव्यांग बच्चों को कब तक सरकारी मदद पहुंचाता है.

कटिहार: बिहार सरकार दिव्यांगों को सशक्त बनाने और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने की लिए अनेकों योजनाएं चला रही है. लेकिन ये सभी योजनाएं जमीनी स्तर पर नहीं पहुंच पा रही हैं. यही कारण है कि आज भी सैकड़ों दिव्यांग सरकारी लाभ उठाने के लिए सरकारी कार्यालयों का चक्कर काटते रहते हैं. ऐसा ही एक मामला कटिहार जिले के प्राणपुर प्रखंड अंतर्गत मरोचा गांव से सामने आया है.

मरोचा गांव के पकडियाडीह में एक ही परिवार के तीन बच्चे पूरी तरह दिव्यांग हैं. लेकिन, सरकार की तरफ से चलाए जा रहे योजनाओं का लाभ इन तीनों बच्चों को पिछले 3 साल से नहीं मिल सका है.

-katihar
नहीं मिला ट्राई साइकिल का लाभ

नहीं मिल रही सरकारी मदद
बताया जा रहा है कि 2017 तक इन दिव्यांग बच्चों को दिव्यांगता पेंशन दी जाती थी, लेकिन सरकारी लापरवाही की वजह से यह फिर से बंद कर दी गई है. आज ये बच्चे भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं. मजदूरी कर अपने घर-परिवार को चलाने वाले इन बच्चों की मां कई बार सरकारी कार्यालय के चक्कर भी काट चुकी हैं, लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली.

एक तरफ जब पूरा देश कोरोना संकट से जूझ रहा है ऐसे में इस परिवार को सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं मिल रही है. हालांकि सरकार ने गरीबों को 5 किलो मुफ्त अनाज और जनधन खाते में रुपए भेजे हैं, लेकिन बगैर सरकारी मदद के ये दिव्यांग बच्चे लॉकडाउन में जैसे-तैसे अपना गुजारा कर रहे हैं.

katihar
परिवार के तीनों बच्चे हैं दिव्यांग

नहीं मिला ट्राई साइकिल का लाभ
सरकार की तरफ से ऐसे दिव्यांगों के लिए ट्राई साइकिल की व्यवस्था की गई है, लेकिन इन बच्चों को ये भी नसीब नहीं हो सका. ट्राई साइकिल के लिए बच्चों की मां कई बार अपने स्तर से स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासन से भी मिल चुकी हैं, लेकिन पैसों की डिमांड की वजह से इस योजना का लाभ भी बच्चों को नहीं मिल सका है. दिव्यांग बच्चों की मां ताला मुर्मू बताती हैं कि बच्चों के लिए कई बार सरकारी अधिकारी से मिल चुकी हैं, लेकिन अभी तक किसी भी तरह की कोई मदद नहीं मिल सकी है.

-katihar
2017 तक इन दिव्यांग बच्चों को मिलता था दिव्यांगता पेंशन

नहीं पूरी हुई है ऑनलाइन प्रक्रिया
वहीं, पूरे मामले में सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक राजीव रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार सरकार ने सारी प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी है और इन दिव्यांग बच्चों की ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है. यही कारण है कि उनकी पेंशन योजना बंद हो गई है. जैसे ही इन बच्चों की ऑनलाइन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, वैसे ही इन्हें सरकारी मदद मिलनी शुरू हो जाएगी और फिर कई सालों से इन बच्चों के बंद पड़े पेंशन भी सीधे बैंक खाते में भेजे जाएंगे.

देखें पूरी रिपोर्ट

अभी भी है सरकार से उम्मीद
सरकार लाख दावे कर ले कि दिव्यांगों को उन्हें मुख्यधारा में लाया जाएगा और उन्हें सशक्त बनाया जाएगा. लेकिन कटिहार के प्राणपुर प्रखंड का ये परिवार इन झूठे दावों के पोल खोल रही है. ये बच्चे सरकार योजनाओं से पूरी तरह से महरूम हैं. हालांकि इन्हें अभी भी उम्मीद है कि सरकार इनकी मदद जरूर करेगी. अब ऐसे में देखना होगा कि जिला प्रशासन ऐसे दिव्यांग बच्चों को कब तक सरकारी मदद पहुंचाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.