ETV Bharat / state

कदवा विधानसभा क्षेत्र: 3 साल से अधर में लटका है 'विकास', आधा सीमेंटेड और आधा चचरी से बना है पुल - bamboo bridge

कदवा विधानसभा सीट पर फिलहाल कांग्रेस का कब्जा है. डॉ. शकील अहमद खान इलाके का प्रतिनिधित्व करते हैं. इलाके के विकास के सवाल पर कांग्रेस विधायक ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में विधानसभा क्षेत्र में कई विकास कार्य किये हैं.

कदवा विधानसभा क्षेत्र
कदवा विधानसभा क्षेत्र
author img

By

Published : Oct 27, 2020, 1:14 PM IST

Updated : Nov 13, 2020, 12:19 PM IST

कटिहार: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की ओर से जोर-शोर से चुनाव प्रचार जारी है. एक ओर जहां सीएम नीतीश विकास की दुहाई देकर जनता से एनडीए गठबंधन के पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं. वहीं, तेजस्वी ने 10 लाख नौकरी का पिटारा खोला है. विकास के वादों की पोल कदवा विधानसभा क्षेत्र में महानंदा नदी पर बना चचरी पुल खोल रहा है. आधा सीमेंट और आधा बांस के चचरी से बना यह पुल इस बार के विधानसभा में चुनावी मुद्दा बना हुआ है.

स्थानीय
स्थानीय

2017 से अधर में है निर्माण
सीमेंट और बांस से बने इस अर्धनिर्मित पुल का निर्माण कार्य 25 मार्च 2017 प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हुआ था. तत्कालीन सांसद तारिक अनवर के तत्वाधान में इसका निर्माण शुरू हुआ था. लेकिन सड़क पुल का निर्माण कार्य किसी कारण से अधर में लटका रह गया. जबकि, आधा पुल का निर्माण हो चुका था. हालांकि, स्थानीय लोगों ने अपनी परेशानी का खुद से हल निकाला और पुल के आधे भाग पर बांस का चचरी पुल बनाया.

देखें रिपोर्ट

प्रतिदिन 5 हजार लोग करते है आवागमन
स्थानीय लोगों का कहना है कि बांस पुल से प्रतिदिन इलाके के 5 हजार लोग आवागमन करते हैं. सैकड़ों बाइक सवार भी इसी बांस पुल से पार करते हैं. लोगों ने बताया कि कई बार इलाके के जनप्रतिनिधियों से पुल निर्माण कार्य को पूरा करने की मांग की.य इसके बावजूद किसी ने पुल निर्माण कार्य को पूरा करने की जहमत नहीं उठाई. लोगों ने पुल निर्माण नहीं होने पर मतदान बहिष्कार करने की बात भी कही है.

वर्तमान में कांग्रेस के खाते में है सीट
कदवा विधानसभा सीट पर फिलहाल कांग्रेस का कब्जा है. डॉ. शकील अहमद खान इलाके का प्रतिनिधित्व करते हैं. इलाके के विकास के सवाल पर कांग्रेस विधायक ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में विधानसभा क्षेत्र में कई विकास कार्य किये हैं. उन्होंने बताया कि यदि उन्हें इस बार भी जनता का आशिर्वाद मिला तो, बाकी के अधूरे कार्य को वे पूरा कराने की कोशिश करेंगे.

कटिहार: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की ओर से जोर-शोर से चुनाव प्रचार जारी है. एक ओर जहां सीएम नीतीश विकास की दुहाई देकर जनता से एनडीए गठबंधन के पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं. वहीं, तेजस्वी ने 10 लाख नौकरी का पिटारा खोला है. विकास के वादों की पोल कदवा विधानसभा क्षेत्र में महानंदा नदी पर बना चचरी पुल खोल रहा है. आधा सीमेंट और आधा बांस के चचरी से बना यह पुल इस बार के विधानसभा में चुनावी मुद्दा बना हुआ है.

स्थानीय
स्थानीय

2017 से अधर में है निर्माण
सीमेंट और बांस से बने इस अर्धनिर्मित पुल का निर्माण कार्य 25 मार्च 2017 प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हुआ था. तत्कालीन सांसद तारिक अनवर के तत्वाधान में इसका निर्माण शुरू हुआ था. लेकिन सड़क पुल का निर्माण कार्य किसी कारण से अधर में लटका रह गया. जबकि, आधा पुल का निर्माण हो चुका था. हालांकि, स्थानीय लोगों ने अपनी परेशानी का खुद से हल निकाला और पुल के आधे भाग पर बांस का चचरी पुल बनाया.

देखें रिपोर्ट

प्रतिदिन 5 हजार लोग करते है आवागमन
स्थानीय लोगों का कहना है कि बांस पुल से प्रतिदिन इलाके के 5 हजार लोग आवागमन करते हैं. सैकड़ों बाइक सवार भी इसी बांस पुल से पार करते हैं. लोगों ने बताया कि कई बार इलाके के जनप्रतिनिधियों से पुल निर्माण कार्य को पूरा करने की मांग की.य इसके बावजूद किसी ने पुल निर्माण कार्य को पूरा करने की जहमत नहीं उठाई. लोगों ने पुल निर्माण नहीं होने पर मतदान बहिष्कार करने की बात भी कही है.

वर्तमान में कांग्रेस के खाते में है सीट
कदवा विधानसभा सीट पर फिलहाल कांग्रेस का कब्जा है. डॉ. शकील अहमद खान इलाके का प्रतिनिधित्व करते हैं. इलाके के विकास के सवाल पर कांग्रेस विधायक ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में विधानसभा क्षेत्र में कई विकास कार्य किये हैं. उन्होंने बताया कि यदि उन्हें इस बार भी जनता का आशिर्वाद मिला तो, बाकी के अधूरे कार्य को वे पूरा कराने की कोशिश करेंगे.

Last Updated : Nov 13, 2020, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.