कटिहारः जिले के श्रीकृष्ण गौशाला परिसर में दो दिवसीय गोपाष्टमी मेला की शुरुआत की गई. जहां कटिहार सदर एसडीएम नीरज कुमार ने बताया कि राज्य सरकार गौशालाओं के आधारभूत संरचना के लिये प्रतिबद्ध है. सरकार की ओर से कटिहार के श्रीकृष्ण गौशाला के लिये बीस लाख रुपये जारी किये गए हैं. जिला प्रशासन इस राशि से गौशाला का जीर्णोद्धार और बेहतर व्यवस्था करा रही है.
खरीदी जाएगी पांच लाख रुपये की देशी गाय
एसडीएम नीरज कुमार ने बताया कि आवंटित राशि से पांच लाख रुपये देशी गाय पर जबकि एक लाख रुपये कैटल चारा के रूप में खर्च किया जाएगा. ताकि गौ माता के चारा की व्यवस्था हो सके. इसके अलावा चौदह लाख रुपये आधारभूत संरचना पर खर्च किये जायेंगे. इसके तहत गौशाला में व्यापक तौर से चहारदीवारी का निर्माण , गौमाता को रखने वाले स्थल का व्यापक जीर्णोद्धार और बेहतर व्यवस्था की जाएगी.
गाय के गोबरों से तैयार होंगे जैविक खाद
एसडीएम ने बताया कि आने वाले समय में किसान रासायनिक खेती से जैविक खेती की ओर रुख कर रहें हैं. ऐसे में गाय के गोबरों से जैविक खाद तैयार करने में काफी मदद मिलेगी. इस मौके पर श्रीकृष्ण गौशाला के सचिव श्यामलाल अग्रवाल ने बताया कि त्यौहारों के महीने में गोपाष्टमी मेला साल की अंतिम कड़ी होती है. उन्होंने लोगों से गौशालाओं के निर्माण में बढ़ चढ़कर हिस्सा लोने की अपील की.