कटिहारः मिस्ड कॉल से परवान चढ़े प्यार में युवक युवती ने शादी की कसमें खा लीं. लेकिन अचानक प्रेमी शादी करने से मुकर गया. इसके बाद प्रेमिका उसके घर आ धमकी और जमकर हंगामा किया. पूरा मामला बिहार के कटिहार जिले का है. यहां घंटों तक सड़क पर एक लड़की का हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा. उसे हंगामा करता देख बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंच गए और लंबे वक्त तक आवाजाही प्रभावित रही.
ये भी पढ़ेंः अंजली और विवेक की लव स्टोरी का खौफनाक अंत
क्या है लड़की का आरोप? : लड़की का आरोप है कि उसके प्रेमी ने उसे धोखा दिया है. प्रेमी ने उसके साथ लाइफ जीने का वादा किया था लेकिन अब वह इससे इनकार कर रहा है. बुधवार को प्रेमिका अपने प्रेमी से मिलने उसके घर पहुंच गई और इंसाफ की मांग करने लगी. हालांकि, इस दौरान लोग उसे समझाते रहे लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थी. कई घंटों के बाद उसे वहां से हटाया गया.
मिस्ड कॉल से हुआ प्यार : दरअसल, कटिहार जिला के सहायक थाना क्षेत्र के तेजा टोला की रहने वाली लड़की को मिस्ड कॉल से हवाई अड्डा चौक के रहने वाले युवक से दोस्ती हो गई थी. धीरे-धीरे दोनों की ये दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों के बीच प्यार ऐसा परवान चढ़ा कि दोनों एक साथ जीने मरने की कसमें खाने लगे. लेकिन दो साल बाद इनके रिश्ते में दरार आ गई. लड़के ने शादी से इनकार कर दिया. अब प्रेमिका अपने प्रेमी पर यौन शोषण का आरोप लगा रही है.
ये भी पढ़ेंः एकतरफा प्यार में जूनियर ने युवती को किया अगवा, बेहोश मिली लड़की के पैर पर ब्लेड से लिखा था 'I Hate You'
प्रेमिका का आरोप : वहीं, प्रेमिका का कहना है कि वह इसकी शिकायत लेकर पुलिस स्टेशन भी गई थी. लेकिन पुलिसवालों ने उसकी मदद नहीं की. जिसके बाद वो सीधे प्रेमी से मिलने उसके घर पहुंच गई और जमकर हंगामा करने लगी. यहीं नहीं, लड़की ने आरोप लगाया कि उसका प्रेमी कहता है कि उसका भाई दारोगा है. उसके परिवार का स्टेटस है. वो शादी नहीं कर सकता है. लड़की ने ये भी बताया कि उसके प्रेमी ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया है और सारे संबंध खत्म करने की बात करता है. प्रेमिका ने कहा कि अगर उसकी मौत हुई तो इसके लिए उसका प्रेमी दशरथ सहनी जिम्मेदार होगा.
लड़की का आरोप झूठा- लड़के के परिजन: वहीं, लड़के के परिजनों का कहना है कि लड़की झूठ बोल रही है. उनके परिवार को बदमान किया जा रहा है. लड़की उनके परिवार को फंसा रही है. फिलहाल, इस पूरे मामले में अब तक सिर्फ लड़की का हंगामा देखने को मिला है. पुलिस का कहना है कि जब उनके पास शिकायत आएगी तो उसपर पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP