कटिहार: नगर थाना क्षेत्र के कॉलोनी नंबर-2 में एक युवती का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया गया है. पारिवारिक कलह के कारण आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. बता दें कि युवती मोबाइल दुकान में सेल्समैन का काम करती थी.
इसे भी पढ़ें: कटिहार: सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत, पीएम और सीएम नीतीश ने जताया दुख
युवती ने की आत्महत्या
घटना में मृतिका की पहचान 30 वर्षीय रंजीता कुमारी के रूप में की गई है. अहले सुबह जब परिजन युवती के कमरे में गए तो रंजीता का शव कपड़े के फंदे से छत के पाइप से लटका हुआ था. परिजनों ने आनन-फानन में इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को सूचना दी.
जांच में जुटी पुलिस
मृतक के परिजनों ने बताया कि रंजाती का किसी से कोई विवाद नहीं था और न ही परिवार में कोई तनाव चल रहा था. हालांकि स्थानीय लोग इसे पारिवारिक कलह से आत्महत्या करने की बात कह रहे हैं. हालांकि नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें: बिहार बजट 2021-22: ग्रामीण विकास पर 16409.66 करोड़ रुपये खर्च
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
मृतिका तीन बहनों में से सबसे छोटी थी. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं मौके से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं किया गया है.