कटिहार: बिहार के कटिहार जिले के दियारा इलाके में दो पक्षों के बीच गैंगवार (Gang war in katihar ) की खबर है. बताया जाता है कि जिले के मोहना इलाके में एक स्कूल की जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच कई राउंड फायिरंग हुई. इस फायरिंग में अब तक पांच लोगों के मारे जाने की सूचना है. हालांकि, पुलिस ने अब तक एक शव के मिलने की पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि सेमापुर ओपी थाना क्षेत्र के बकिया दियारा में मोहन ठाकुर और सुनील यादव नामक दो दबंगों के बीच यह गैंगवार की घटना हुई है.
ये भी पढ़ेः कटिहार: गश्त कर रही पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, 22 राउंड चली गोली
वर्चस्व को लेकर दियारा में गरजी बंदूकेंः सेमापुर ओपी थाना क्षेत्र के बकिया दियारा में आपसी वर्चस्व को लेकर बंदूकें गरजी हैं. मोहन ठाकुर और सुनील यादव गिरोह के आमने सामने होने की बात सामने आ रही है. पुलिस के अनुसार गैंगवार में एक के घायल होने की सूचना है. कटिहार के एसपी जितेंद्र कुमार ने कहा कि दियारा में गोलीबारी की सूचना मिली है. झड़प में एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना है. घटनास्थल पर एसडीपीओ ओमप्रकाश समेत कुर्सेला , बरारी , सेमापुर थाना पुलिस सर्च अभियान चला रही हैं.
दियारा में चली सैकड़ों राउंड गोलियांः सैकड़ों राउंड गोलीबारी में पांच लोगों को गोली लगने की बात सामने आ रही है, लेकिन पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार ने एक व्यक्ति को गोली लगने की बात कही है. घटनास्थल से पेट मे गोली लगे एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है, लेकिन पीड़ित ग्रामीण हैं या किसी आपराधिक गिरोह का सदस्य इसका पता अभी नहीं चल पाया है. घटनास्थल के एक ओर भागलपुर की सीमा हैं, जबकि दूसरी ओर साहेबगंज की सीमा हैं और एक ओर कटिहार जिले की सीमा हैं.
गैंगवार में अपराधियों के घायल होने की सूचनाः एसपी ने बताया कि सभी अपराधी लोग हैं. आपस में ही अपराधियों के बीच गैंगवार हुआ है. अभी किसी के मौत की सूचना मुझे तो नहीं मिली है. हां, कुछ लोगों को अस्पताल ले जाया जा रहा है. घटनास्थल पर एसडीपीओ समेत तीन थानों की पुलिस को भेजा गया. यह दियारा क्षेत्र भागलपुर, कटिहार और साहेबगंज के बीच का इलाका है. अभी इतनी ही सूचना मिली है. जैसै-जैसे जानकारी मिलेगी अपडेट कर दूंगा.
"दियारा में गोलीबारी की सूचना मिली है. एक घायल व्यक्ति की सूचना है. सभी अपराधी लोग हैं. आपस में ही अपराधियों के बीच गैंगवार हुआ है. घटनास्थल पर एसडीपीओ समेत तीन थानों की पुलिस को भेजा गया. यह दियारा क्षेत्र भागलपुर, कटिहार और साहेबगंज के बीच का इलाका है" - जितेंद्र कुमार, एसपी, कटिहार