ETV Bharat / state

कटिहार में अनियंत्रित स्कॉर्पियो गड्ढे में पलटी, ड्राइवर समेत चार घायल - कुर्सेला थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह

कटिहार में सड़क हादसा (Road Accident In Begusarai) हुआ है. एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई. जिसमें सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए है. फिलहाल घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

कटिहार में सड़क हादसा
कटिहार में सड़क हादसा
author img

By

Published : Jun 27, 2022, 8:57 PM IST

कटिहार: बिहार में रफ्तार का कहर थामने का नाम नहीं ले रहा. आए दिन लोगों की मौत सड़क हादसों में हो रही है. जिनमें से ज्यादातर हादसों का कारण तेज रफ्तार है. ताजा मामला कटिहार के कुर्सेला थाना क्षेत्र का है. जहां एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई. हादसे के दौरान वाहन में चार लोग सवार (Four Injured In Road Accident) थे. सभी गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. जिनको स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.

यह भी पढ़ें: Road Accident In Gopalganj: पुल की रेलिंग तोड़कर गंडक नदी में गिरा कंटेनर, ड्राइवर-खलासी लापता

तेज रफ्तार बना हादसे की वजह: जानकारी के मुताबिक स्कॉर्पियो तेज रफ्तार में रुपौली की ओर से आ रही थी. इसी बीच ड्राइवर का नियंत्रण गाड़ी से खो गया और सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई. गाड़ी में ड्राइवर समेत चार लोग सवार थे. घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी को इलाज के लिए कुर्सेला प्राथमिक केन्द्र भेजा गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. फिलहाल सभी घायलों का इलाज पूर्णिया सदर अस्पताल में चल रहा है.

यह भी पढ़ें: रोहतास: IDBI बैंक की सहायक प्रबंधक समेत 2 की सड़क हादसे में मौत

पुलिस ने किया दुर्घटनाग्रस्त वाहन जब्त: कुर्सेला थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह (SHO Ranjay Kumar Singh) ने बताया कि पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की अनुसंधान शुरू कर दी है. हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी का इलाज चल रहा है. हादसे की वजह से तेज रफ्तार बताया जा रहा है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.

कटिहार: बिहार में रफ्तार का कहर थामने का नाम नहीं ले रहा. आए दिन लोगों की मौत सड़क हादसों में हो रही है. जिनमें से ज्यादातर हादसों का कारण तेज रफ्तार है. ताजा मामला कटिहार के कुर्सेला थाना क्षेत्र का है. जहां एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई. हादसे के दौरान वाहन में चार लोग सवार (Four Injured In Road Accident) थे. सभी गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. जिनको स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.

यह भी पढ़ें: Road Accident In Gopalganj: पुल की रेलिंग तोड़कर गंडक नदी में गिरा कंटेनर, ड्राइवर-खलासी लापता

तेज रफ्तार बना हादसे की वजह: जानकारी के मुताबिक स्कॉर्पियो तेज रफ्तार में रुपौली की ओर से आ रही थी. इसी बीच ड्राइवर का नियंत्रण गाड़ी से खो गया और सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई. गाड़ी में ड्राइवर समेत चार लोग सवार थे. घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी को इलाज के लिए कुर्सेला प्राथमिक केन्द्र भेजा गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. फिलहाल सभी घायलों का इलाज पूर्णिया सदर अस्पताल में चल रहा है.

यह भी पढ़ें: रोहतास: IDBI बैंक की सहायक प्रबंधक समेत 2 की सड़क हादसे में मौत

पुलिस ने किया दुर्घटनाग्रस्त वाहन जब्त: कुर्सेला थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह (SHO Ranjay Kumar Singh) ने बताया कि पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की अनुसंधान शुरू कर दी है. हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी का इलाज चल रहा है. हादसे की वजह से तेज रफ्तार बताया जा रहा है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.