कटिहार: मेयर शिवराज पासवान हत्याकांड (Katihar Mayor Murder Case) में एक तरफ जहां पुलिस की छानबीन जारी है, वहीं राजनीतिक दलों के नेताओं के आने का सिलसिला जारी है. शनिवार को पूर्व सांसद अरुण कुमार सिंह (Arun Kumar Singh) ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात कर ढांढस बंधाया.
ये भी पढ़ें- मेयर शिवराज पासवान के परिजनों से मिले MP दुलाल चन्द्र गोस्वामी, बोले- बख्शे नहीं जाएंगे आरोपी
जहानाबाद के पूर्व सांसद अरुण कुमार सिंह दिवंगत मेयर शिवराज पासवान के शोक संतप्त परिजनों से भेंट की और अपनी संवेदना जाहिर की. उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे उनके साथ हैं और जबतक न्याय नहीं मिल जाता, ये लड़ाई जारी रहेगी.
इस दौरान अरुण सिंह ने सरकार से सभी दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और उन्हें फांसी देने की मांग की. उन्होंने कहा कि शिवराज अपने नाम के अनुसार ही लोगों की मदद करते थे. हर वक्त गरीबों के दुख-दर्द में शरीक होते थे.
पूर्व सांसद ने कहा कि वैसे तो पुलिस अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, लेकिन लोगों के मन में आशंका है कि मामले में राजनीतिक हस्तक्षेप हो सकता है. ऐसे में हम सब लोग सरकार को चेतावनी देते हैं कि दोषियों को सजा दिलाने के लिए काम करें. अन्यथा पूरे बिहार में इस लड़ाई को लड़ेंगे.
"ये बात भी लोगों के मन में आशंका है कि मामले में राजनीतिक हस्तक्षेप होगा, तो हम सब लोग इसके लिए सरकार को चेतावनी देते हैं कि दोषियों को सजा दिलाने के लिए काम करें. अन्यथा इसका कड़ा प्रतिकार करेंगे और पूरे बिहार में इस लड़ाई को लड़ेंगे"- अरुण कुमार सिंह, पूर्व सांसद
ये भी पढ़ें- कटिहार मेयर हत्याकांडः गिरफ्तार हुआ CCTV में भागता दिख रहा अपराधी, साथियों के नाम भी बताए
आपको बताएं कि मेयर हत्याकांड में अबतक कुल 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं. जिसमें आठ नामजद और चार अन्य आरोपी भी शामिल हैं. पुलिस ने इस मामले में एक देसी पिस्टल का मैगजीन, चार जिंदा कारतूस, एक देसी लोडेड कट्टा और चार मोटरसाइकिल समेत अन्य सामान बरामद किए हैं.