कटिहार: बिहार में विकासशील इंसान पार्टी (vikassheel insaan party) की ओर से वीआईपी चला गांव की ओर अभियान (VIP Chala Gaon Ki Ore Campaign) चलाया जा रहा है. इस अभियान के माध्यम से लोगों को वीआईपी पार्टी से जोड़ा जा रहा है. इस अभियान के तहत रविवार को कटिहार में कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी शामिल हुए.
ये भी पढ़ें-'निषाद के बेटे ने बनाया था नीतीश को CM.. अब VIP बनाएगी बिहार में सरकार', मुकेश सहनी का दावा
वीआईपी चला गांव की ओर अभियान कार्यक्रम: विकासशील इंसान पार्टी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करते हुए वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने बताया कि वो अभी सदस्यता अभियान चला रहे हैं. जिसके लिए अलग-अलग प्रखंडों में सदस्य अपने स्तर पर कार्यक्रम कर रहे हैं. इसी को लेकर वो लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए बिहार दौरे पर निकले हैं.
पूर्व मंत्री ने बीजेपी पर साधा निशाना: पूर्व मंत्री ने कहा कि जो समाज 75 वर्षों से दबा-कुचला था अब वो समाज आज मजबूती के साथ खड़ा है. मछली पकड़ने वाला समाज आज राजनीति में खड़ा हो चुका है. वर्ष 2020 में निषाद के बेटे ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया था. उन्होंने कहा कि कल तक उनके चार विधायक थे और आने वाले समय में चालीस होगें. मुकेश सहनी ने कहा कि आने वाले चुनाव में वो पुरजोर तरीके से शक्ति प्रदर्शन करेगें, वहीं, तेजस्वी से बढ़ रही नजदीकियों के सवाल पर उन्होंने कहा कि समय आने पर वो सब बताएंगे. फिलहाल अभी वह अपने मिशन में लगे हैं.
"पांच-छह नेता हैं. नाम नहीं बताएंगे. आने वाले समय में बताएंगे. सबके लिए घेराबंदी कर दे रहे हैं. जिस तरीके से हमारी पार्टी को तोड़ा और हमारे लिए गलत सोच रखा. उन सभी को आने वाले चुनाव में बताएंगे. आज देश में 100-100 करोड़ रुपए कोई विधायक को दे देगा तो वो क्या करेगा. भारतीय जनता पार्टी को देश की जनता पर भरोसा नहीं है. वो इस तरीके से राजनीति कर रही है. महाराष्ट्र में शिवसेना के 40 विधायक को तोड़वा दिए. आज देश में राजनीति हो रहा है. वो पहले वाला नहीं है. मुझे भी पहले डराने की कोशिश की गई, लेकिन मैं नहीं डरा. मुझे किसी का गुलाम बनने का शौक नहीं है. जिसको भी बिहार में मुख्यमंत्री बनना है तो निषाद के बेटे को डिप्टी सीएम बनाना होगा."- मुकेश सहनी, वीआईपी चीफ
ये भी पढ़ें-मुकेश सहनी का छलका दर्द- 'यदि लालू जी की बात मान लेते तो नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं होते'