ETV Bharat / state

JDU का 'बूथ जीतो, चुनाव जीतो' अभियान, नेता बोले- CM नीतीश के विजन को बढ़ा रहे हैं आगे

author img

By

Published : Nov 23, 2019, 11:34 AM IST

कटिहार के पूर्व पदाधिकारी ललन जी ने जेडीयू का दामन थाम लिया है और इसके साथ ही पार्टी ने उन्हें जिला संगठन पदाधिकारी घोषित कर दिया है. ललन जी ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जेडीयू द्वारा 'बूथ जीतो, चुनाव जीतो' अभियान के बारे में बताया.

जेडीयू के जिला संगठन पदाधिकारी ललन जी

कटिहारः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल जी-जान से मेहनत में जुट गए हैं. इसी कड़ी में जिले के पूर्व पदाधिकारी ललन जी अब जेडीयू के पार्टी संगठन को मजबूत करते नजर आएंगे. कमिश्नर से रिटायर्ड होने के बाद उन्होंने जेडीयू का दामन थाम लिया है. इसके साथ ही पार्टी ने उन्हें जिला संगठन पदाधिकारी घोषित किया है.

'बूथ जीतो, चुनाव जीतो'
पूर्व डीएम ललन जी ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सपने, आदर्श और विजन को संगठन में सही ढ़ंग से मजबूती प्रदान की गई है. इसी कड़ी में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एक अभियान चलाया जा रहा है. जिसका मकसद 'बूथ जीतो, चुनाव जीतो' है.

जेडीयू के जिला संगठन पदाधिकारी ललन जी

'असेम्बली के तर्ज पर विधानसभा अध्यक्ष और सचिव का गठन'
ललन जी ने बताया कि सूबे के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में असेम्बली के तर्ज पर विधानसभा अध्यक्ष और सचिव का गठन किया गया है. बिहार में जेडीयू-बीजेपी गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि कौन कहां से चुनाव लड़ेगा यह नीतिगत फैसला है, इसका निर्णय पार्टी करेगी.

कटिहारः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल जी-जान से मेहनत में जुट गए हैं. इसी कड़ी में जिले के पूर्व पदाधिकारी ललन जी अब जेडीयू के पार्टी संगठन को मजबूत करते नजर आएंगे. कमिश्नर से रिटायर्ड होने के बाद उन्होंने जेडीयू का दामन थाम लिया है. इसके साथ ही पार्टी ने उन्हें जिला संगठन पदाधिकारी घोषित किया है.

'बूथ जीतो, चुनाव जीतो'
पूर्व डीएम ललन जी ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सपने, आदर्श और विजन को संगठन में सही ढ़ंग से मजबूती प्रदान की गई है. इसी कड़ी में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एक अभियान चलाया जा रहा है. जिसका मकसद 'बूथ जीतो, चुनाव जीतो' है.

जेडीयू के जिला संगठन पदाधिकारी ललन जी

'असेम्बली के तर्ज पर विधानसभा अध्यक्ष और सचिव का गठन'
ललन जी ने बताया कि सूबे के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में असेम्बली के तर्ज पर विधानसभा अध्यक्ष और सचिव का गठन किया गया है. बिहार में जेडीयू-बीजेपी गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि कौन कहां से चुनाव लड़ेगा यह नीतिगत फैसला है, इसका निर्णय पार्टी करेगी.

Intro:.......कभी संभालते थे कटिहार जिला प्रशासन की कमान , अब संभाल रहे हैं आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पार्टी संगठन की कमान.....। जी हाँ , कटिहार के पूर्व जिला पदाधिकारी ललन जी अब जेडीयू के पार्टी संगठन को मजबूत करते नजर आयेंगे ......। कमिश्नर से रिटायर्ड होने के बाद नौकरशाह ललन जी ने जेडीयू का दामन थामा हैं और पार्टी ने इसकी निष्ठा से खुश होकर कटिहार के डीएम रहे ललन जी को जिला संगठन पदाधिकारी घोषित किया हैं.......।


Body:कटिहार के पूर्व डीएम ललन जी ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जो सपना हैं , आदर्श हैं , जो उनका विजन हैं , उसको संगठन में सही ढ़ंग से जो मजबूती प्रदान की गयी हैं उस कड़ी में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में विशेषकर बूथ संगठन को मजबूत करने के लिये एक अभियान चल रहा हैं जिसका मकसद हैं ' बूथ जीतो , चुनाव जीतो ' । उन्होने बताया कि सूबे के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में असेम्बली तर्ज पर विधानसभा अध्यक्ष और सचिव का गठन किया गया हैं और इसे आगे भी करना हैं । उन्होंने बताया कि उन्होंने संगठन की मजबूती के जमीनी हकीकत को जानने के लिये और इसे मजबूती प्रदान करने के लिये हर प्रखंडों का दौरा किया हैं । उन्होंने बूथ लेवल एजेंट और अधिकारी के चुनाव के समय होने वाली दिक्कतों को भी जाना हैं ......। उन्होंने खुद के उम्मीदवारी के सवाल पर पार्टी हाईकमान के पास छोड़ दिया ......। उन्होंने बताया कि बिहार में जेडीयू - बीजेपी गठबंधन हैं और चुनाव के समय कौन कहाँ से चुनाव लड़ेगा , नीतिगत फैसला हैं और इसका निर्णय पार्टी नेतृत्व तय करेगा......।


Conclusion:बिहार में विधानसभा चुनाव अभी दस - ग्यारह महीने दूर हैं लेकिन अभी से सभी राजनीतिक दल जी - जान से मेहनत में जुट गये हैं और हर बूथ तक अपनी धमक एवं मतदाताओं को रिझाने के लिये भी एक्सरसाइज शुरू हो गयी हैं । कई पूर्व मंत्रियों ने पॉलिटिकल पार्टियों का गठन किया हैं तो कई पूर्व नौकरशाह , राजनीतिक दलों का दामन थाम अपनी टिकट बनाने के जुगत में लग गये हैं .......।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.