पटनाः बिहार में आज से 6 दिनों तक मानसून सक्रिय होने वाला है. बंगाल की खाड़ी में उठ रहे बवंडर के कारण बिहार समेत आसपास के राज्यों में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक 24 सितंबर से ही बारिश की शुरुआत हो रही है. हालांकि 25 सितंबर को मूसलाधार बारिश होने वाली है.
बिहार में बारिशः मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मंगलवार को राजधानी पटना समेत समस्तीपुर, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, मघेपुरा, नवादा, लखीसराय, जमुई, बांका, भागलपुर, मुंगेर, पूर्णिया, कटिहार आदि जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश, मेघ गर्जन और वज्रपात की संभावना है. इन जिलों में मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है.
चक्रवाती तूफान का असरः आज से ही चक्रवाती तूफान का असर दिखना शुरू हो गया है. पिछले एक सप्ताह से जहां बिहार में गर्मी पड़ रही थी वहीं मंगलवार से राहत की उम्मीद की जा रही है. बंगाल की खाड़ी में उठने वाली चक्रवात के कारण मंगलवार से बारिश शुरू हो जाएगी. ऐसे में लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) September 23, 2024
आज और कल बारिशः मौसम विभाग के अनुसार 24 सितंबर के साथ साथ 25 सितंबर को भी बारिश की रफ्तार तेज होने वाली है. राज्य के मधेपुरा, सुपौल, अररिया, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज आदि जिलों में 50 प्रतिशत तक बारिश होगी. पश्चिमी-दक्षिणी बिहार के 6, पूर्वोत्तर बिहार के 7 जिलों में बारिश होगी. 27 अगस्त को भी बिहार में बारिश की संभावना है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) September 23, 2024
बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में बढ़ेगी समस्याः बता दें कि फिलहार बिहार के 12 जिलों में बाढ़ की समस्या है. ऐसे में बारिश इन जिलों के लिए आफत बन सकती है. बाढ़ प्रभावित जिला बक्सर, आरा, पटना, सारण, वैशाली, बेगूसराय, समस्तीपुर, मुंगेर, भागलपुर, खगड़िया, बाढ़ एवं मोकामा आदि में स्थिति भयावह है. बारिश हुई तो इन जिलों की समस्या बढ़ जाएगी.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) September 23, 2024
यह भी पढ़ेंः बंगाल की खाड़ी से उठ रहा बवंडर, बिहार में फिर होगी बारिश, जानिए 24 घंटे कैसा रहेगा मौसम - Bihar Weather Update