कटिहारः जिले में गंदगी से मच्छरों का आतंक काफी बढ़ गया है. लोग इससे होने वाले विभिन्न बीमारियों के डर से आशंकित हैं. जिसे देखते हुए नगर निगम ने इससे निजात दिलाने के लिए जगह-जगह दवा का छिड़काव करवाया.
मच्छरों का बढ़ता प्रकोप
बीते कुछ दिनों से शहर में जगह - जगह जमा कचड़े , बजबजाती गंदगी और जानलेवा मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से तंग आकर स्थानीय लोग फॉगिंग मशीन खरीदकर दवा छिड़काव करने लगे.
फॉगिंग की ट्रेनिंग की मांग को लेकर प्रदर्शन
निगम प्रबंधन ने इसे गलत बताते हुए इसपर तत्काल रोक लगा दी. जिसके बाद लोगों ने फॉगिंग करने की ट्रेनिंग देने की मांग को लेकर निगम दफ्तर में जमकर प्रदर्शन किया. फॉगिंग कर रहे कर्मी कालिदास ने बताया यह निगम प्रबन्धन के आदेश पर कर किया जा रहा है.