ETV Bharat / state

कटिहार में बढ़ रहा मच्छरों का प्रकोप, खुद फॉगिंग करने पर मजबूर शहरवासी

शहर में जगह - जगह जमा कचड़े , बजबजाती गंदगी और जानलेवा मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से तंग लोगों के प्रदर्शन के बाद नगर निगम ने जगह-जगह दवा का छिड़काव करवाया.

katihar
मच्छरों के बढ़ते प्रकोप के देखते हुए की गई फॉगिंग
author img

By

Published : Nov 30, 2019, 9:05 AM IST

कटिहारः जिले में गंदगी से मच्छरों का आतंक काफी बढ़ गया है. लोग इससे होने वाले विभिन्न बीमारियों के डर से आशंकित हैं. जिसे देखते हुए नगर निगम ने इससे निजात दिलाने के लिए जगह-जगह दवा का छिड़काव करवाया.

मच्छरों का बढ़ता प्रकोप
बीते कुछ दिनों से शहर में जगह - जगह जमा कचड़े , बजबजाती गंदगी और जानलेवा मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से तंग आकर स्थानीय लोग फॉगिंग मशीन खरीदकर दवा छिड़काव करने लगे.

मच्छरों के बढ़ते प्रकोप के देखते हुए की गई फॉगिंग

फॉगिंग की ट्रेनिंग की मांग को लेकर प्रदर्शन
निगम प्रबंधन ने इसे गलत बताते हुए इसपर तत्काल रोक लगा दी. जिसके बाद लोगों ने फॉगिंग करने की ट्रेनिंग देने की मांग को लेकर निगम दफ्तर में जमकर प्रदर्शन किया. फॉगिंग कर रहे कर्मी कालिदास ने बताया यह निगम प्रबन्धन के आदेश पर कर किया जा रहा है.

कटिहारः जिले में गंदगी से मच्छरों का आतंक काफी बढ़ गया है. लोग इससे होने वाले विभिन्न बीमारियों के डर से आशंकित हैं. जिसे देखते हुए नगर निगम ने इससे निजात दिलाने के लिए जगह-जगह दवा का छिड़काव करवाया.

मच्छरों का बढ़ता प्रकोप
बीते कुछ दिनों से शहर में जगह - जगह जमा कचड़े , बजबजाती गंदगी और जानलेवा मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से तंग आकर स्थानीय लोग फॉगिंग मशीन खरीदकर दवा छिड़काव करने लगे.

मच्छरों के बढ़ते प्रकोप के देखते हुए की गई फॉगिंग

फॉगिंग की ट्रेनिंग की मांग को लेकर प्रदर्शन
निगम प्रबंधन ने इसे गलत बताते हुए इसपर तत्काल रोक लगा दी. जिसके बाद लोगों ने फॉगिंग करने की ट्रेनिंग देने की मांग को लेकर निगम दफ्तर में जमकर प्रदर्शन किया. फॉगिंग कर रहे कर्मी कालिदास ने बताया यह निगम प्रबन्धन के आदेश पर कर किया जा रहा है.

Intro:.........कटिहार नगर निगम की टुटी तन्द्रा....। गन्दगी से बजबजाते शहर में मच्छरों से लोगों को निजात दिलाने के लिये रात के अँधेरे में किये गये जगह - जगह छिड़काव .....। मजे की बात यह कि दिन में लोगों ने फॉगिंग मशीन से छिड़काव के लिये निगम प्रबंधन से ट्रेनिंग देने की माँग को लेकर किया था प्रदर्शन..।


Body:यह दृश्य कटिहार के मिरचाईबाड़ी इलाके का हैं जहाँ कटिहार नगर निगम की फॉगिंग वाहन रिहायशी इलाकों में दवा का छिड़काव कर रही हैं । बताया जाता हैं कि यह छिड़काव निगम प्रबंधन के निर्देश के बाद किया जा रहा हैं । दरअसल , बीते कुछ दिनों से शहर में जगह - जगह जमा कचड़े , बजबजाती गंदगियों और जानलेवा मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से तंग आकर स्थानीय कुछ लोगों ने आपसी सहयोग से फॉगिंग मशीन खरीद ली और दवा छिड़काव करने लगे । पब्लिक के इस आईने दिखाने के बाद निगम प्रबंधन ने इसे गलत बताते हुए इसपर तत्काल रोक लगा दिया जिसके बाद लोग और तल्ख हो गये और फॉगिंग करने के प्रॉपर तरीके सिखाने को लेकर निगम दफ्तर में जमकर प्रदर्शन किया । लोगों के बढ़ते विरोध के बाद निगम प्रबंधन ने चुपचाप पब्लिक से पंगा लेने के बजाय फॉगिंग छिड़काव ही कराना उचित समझा....। फॉगिंग कर रहे कर्मी कालिदास ने बताया यह काम निगम प्रबन्धन के आदेश पर कर रहें हैं लेकिन मजे की बात यह हैं कि जब निगमकर्मी से पूछा गया कि कब से छिड़काव हो रहा हैं तो वह चार कदम आगे बढ़कर इसे दीपावली से पहले से छिड़काव होना बताया .....।


Conclusion:देर से ही सही , लोगों को मच्छरों से निजात दिलाने के लिये कटिहार नगर निगम प्रबंधन की नींद टूट गयी लेकिन अब यह देखना दिलचस्प होगा कि फॉगिंग छिड़काव की यह कार्रवाई सतत चलती रहेगी या फिर लोगों के प्रदर्शन के दबाब से उपजे होने के कारण एक - दो दिन चलकर फिर बन्द हो जायेगी ......।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.