कटिहारः लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए कटिहार संसदीय क्षेत्र में वोटिंग शुरू हो गई है. मतदान का खाता खोलने वालों में इस बार एक दंपति सबसे आगे रहे. उन्होंने सबसे पहला वोट डाला और पहले मतदाता बन गए.
कटिहार में एक दंपति ने 2019 लोकसभा चुनाव के लिए कटिहार हाई स्कूल में पहला वोट डाला है. इसके बाद उन्होंने कहा कि देश के प्रति ये हमारी बड़ी जिम्मेदारी है, जो हमने पूरी की. पहला वोट डाल कर बहुत अच्छा लग रहा है.
मतदाताओं में उत्साह
पहला वोट डालने वाले वोटर राजकुमार ने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारा प्रतिनिधि ऐसा हो, जो जिले का विकास करे. वहीं, जिले के तमाम मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार धीरे-धीरे बढ़ती चली जा रही है. लोग काफी उत्साह के साथ वोट डालने आ रहे हैं. खबर ये भी है कि मतदान केंद्र 122 पर ईवीएम खराब होने के कारण मतदान में रुकावट आ रही है.