कटिहार: जिले के डंडखोरा प्रखंड के नोहडी गांव में आग लगने से चार अनाज गोदाम और एक गोशाला जलकर राख हो गए. इस अगलगी की घटना में एक बछड़े की मौत हो गई. वहीं, इस घटना में लाखों रुपये का नुकसान होने की बात कही जा रही है.
जिले के डंडखोरा प्रखंड के नोहडी गांव स्थित अनाज गोदाम में अचानक से आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि जल्द ही इसके चपेट में चार अनाज गोदाम आ गए. साथ ही एक गोशाला पूरी तरह जलकर राख हो गया. ग्रामीणों ने मोटरपंप चलाकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है.
'पीड़ित परिवार को मिलेगा मुआवजा'
पीड़ित परिवार के अनुसार इस अगलगी की घटना में करीब दो लाख का अनाज, थ्रेसर मशीन, तीन मोटर सिंचाई मशीन, दो साइकिल और पशुओं के लिए रखा गया चारा पूरी तरह जलकर राख हो गया है. वहीं, इस घटना के बाद प्रभारी अंचल अधिकारी संजय कुमार ने राजस्व कर्मचारी से प्रतिवेदन की मांग की है. आपदा प्रबंधन के निर्देशानुसार पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की बात कही.