कटिहारः कोरोना पहले से ही लोगों की जान पर आफत बना हुआ है. ऑक्सीजन की कमी ने रही सही कसर को पूरी कर दी है. वहीं विपदा की ऐसी घड़ी में कुछ लोग आपदा को अवसर बनाने में जुटे हैं. कटिहार प्रशासन ने ऐसे ही मामले का खुलासा किया है. कटिहार पुलिस के द्वारा लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस से कटिहार लाए जा रहे 226 अवैध ऑक्सीजन सिलेंडर बरामदगी मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. वहीं एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है.
इसे भी पढ़ेंः कटिहार रेलवे स्टेशन पर 226 ऑक्सीजन सिलेंडर जब्त, जांच में जुटी पुलिस
5 नामजद आरोपी, एक गिरफ्तार
इस मामले में सदर एसडीएम शंकर शरण ओमी ने बताया कि ऑक्सीजन सिलेंडर एलटीटी एक्सप्रेस से कटिहार लाया जा रहा था. पहली नजर में यह मामला कालाबाजारी से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है. एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि इस मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. वहीं एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. नामजद आरोपियों में ललित अग्रवाल, अजय गुप्ता, सती सिक्युरिटी के प्रोपराइटर समेत अन्य के नाम शामिल हैं.
इसे भी पढ़ेंः कटिहार: कोरोना मरीज की मौत के बाद शव को नदी किनारे फेंककर भागे एंबुलेंसकर्मी
मामले की जांच में जुटी पुलिस
लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस से कटिहार लाए जा रहे ऑक्सीजन सिलेंडर बरामदगी मामले में पुलिस गहन जांच शुरू कर दी है. बता दें कि बिहार में कोरोना महामारी के दौर में भी कुछ लोग कालाबाजारी कर रहे हैं. जरूरी दवाओं की बात करें या फिर ऑक्सीजन की. हर तरह से लोग परेशान मरीज और उनके परिजनों को कालाबाजारी का शिकार बनाया जा रहा है. वहीं प्रशासन भी इसे लेकर सख्त रूख अख्तियार किए हुए है. कालाबाजारी करने वालों पर सख्त निगाह रखी जा रही है.