ETV Bharat / state

Katihar News: विधायक महबूब आलम पर FIR, लगा सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप - ईटीवी भारत न्यूज

विधायक महबूब आलग में पीड़ित कातिब और दुकानदारों के समर्थन में आवाज बुलंद करना महंगा पड़ गया. स्थानीय प्रशासन ने सरकारी कार्य मे बाधा डालने का आरोप लगाते हुए विधायक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 27, 2023, 10:47 PM IST

कटिहार: बिहार के कटिहार में सीपीआई-एमएल के विधायक महबूब आलम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इन पर सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया गया है. फिलहाल , पुलिस ने पूरे मामले की अनुसंधान शुरू कर दी हैं. पूरा मामला जिले के बारसोई थाना क्षेत्र के का है. यहां बलरामपुर के सीपीआई-एमएल विधायक महबूब आलम पर निबंधन कार्यालय के प्रधान लिपिक ने इन पर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है.

ये भी पढ़ें: BJP MLA Rashmi Verma: बिहार में BJP विधायक के खिलाफ FIR, लगा ये संगीन आरोप

अतिक्रमणकारी दुकानदारों के समर्थन में धरना दे रहे थे विधायक: दरअसल, बारसोई निबंधन कार्यालय परिसर में अवैध तरीके से दस्तावेज कातिबों, फुटकर दुकानदारों और अन्य लोगों को अतिक्रमण हटाने के नाम पर परिसर से खदेड़ दिया गया था. अतिक्रमण हटाओ मुहिम के तहत स्थानीय प्रशासन द्वारा हटाए गए कातिबों और दुकानदारों के समर्थन में विधायक महबूब आलम पहुंच गए. इसके बाद एमएलए महबूब आलम ने दुकानदारों की रोजी रोटी की समस्या और पुनर्वास को लेकर धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था.

अतिक्रमण हटाने का विरोध कर रहे थे विधायक: निबंधन परिसर में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत हटाए गए लोगों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए स्थानीय प्रशासन से प्रभावित लोगों को रियायत देने की मांग की थी. साथ ही इनके आजीविका की व्यवस्था की मांग की थी. इसके बाद स्थानीय प्रशासन ने इसे सरकारी कार्य में बाधा देने की बात कही थी और विधायक पर आरोप लगाया था. इस बाबत बारसोई एसडीपीओ प्रेमनाथ राम ने बताया कि प्रधान लिपिक सतीश कुमार श्रीवास्तव के बयान पर एफआईआर दर्ज की गयी है. फिलहाल, पूरे मामले का अनुसंधान किया जा रहा है. इस मामले में विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी.

"प्रधान लिपिक सतीश कुमार श्रीवास्तव के बयान पर एफआईआर दर्ज की गयी है. फिलहाल, पूरे मामले का अनुसंधान किया जा रहा है. इस मामले में विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी" - प्रेमनाथ, एसडीपीओ, बारसोई

कटिहार: बिहार के कटिहार में सीपीआई-एमएल के विधायक महबूब आलम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इन पर सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया गया है. फिलहाल , पुलिस ने पूरे मामले की अनुसंधान शुरू कर दी हैं. पूरा मामला जिले के बारसोई थाना क्षेत्र के का है. यहां बलरामपुर के सीपीआई-एमएल विधायक महबूब आलम पर निबंधन कार्यालय के प्रधान लिपिक ने इन पर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है.

ये भी पढ़ें: BJP MLA Rashmi Verma: बिहार में BJP विधायक के खिलाफ FIR, लगा ये संगीन आरोप

अतिक्रमणकारी दुकानदारों के समर्थन में धरना दे रहे थे विधायक: दरअसल, बारसोई निबंधन कार्यालय परिसर में अवैध तरीके से दस्तावेज कातिबों, फुटकर दुकानदारों और अन्य लोगों को अतिक्रमण हटाने के नाम पर परिसर से खदेड़ दिया गया था. अतिक्रमण हटाओ मुहिम के तहत स्थानीय प्रशासन द्वारा हटाए गए कातिबों और दुकानदारों के समर्थन में विधायक महबूब आलम पहुंच गए. इसके बाद एमएलए महबूब आलम ने दुकानदारों की रोजी रोटी की समस्या और पुनर्वास को लेकर धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था.

अतिक्रमण हटाने का विरोध कर रहे थे विधायक: निबंधन परिसर में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत हटाए गए लोगों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए स्थानीय प्रशासन से प्रभावित लोगों को रियायत देने की मांग की थी. साथ ही इनके आजीविका की व्यवस्था की मांग की थी. इसके बाद स्थानीय प्रशासन ने इसे सरकारी कार्य में बाधा देने की बात कही थी और विधायक पर आरोप लगाया था. इस बाबत बारसोई एसडीपीओ प्रेमनाथ राम ने बताया कि प्रधान लिपिक सतीश कुमार श्रीवास्तव के बयान पर एफआईआर दर्ज की गयी है. फिलहाल, पूरे मामले का अनुसंधान किया जा रहा है. इस मामले में विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी.

"प्रधान लिपिक सतीश कुमार श्रीवास्तव के बयान पर एफआईआर दर्ज की गयी है. फिलहाल, पूरे मामले का अनुसंधान किया जा रहा है. इस मामले में विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी" - प्रेमनाथ, एसडीपीओ, बारसोई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.