कटिहार: जिले में मक्के के फसल को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस घटना में चार लोग घायल हो गए. जिसमें गंभीर रूप से जख्मी दो लोगों का इलाज कटिहार सदर अस्पताल में चल रहा है. सभी जख्मी आपस में भाई हैं. फिलहाल परिजनों ने पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.
लोग गंभीर रूप से घायल
घटना जिले के बरारी थाना के राजा पाखर बांध टोला का है. जहां दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. मिली जानकारी के अनुसार मवेशियों ने खेत में लगे मक्के के फसल को खा लिया. जिसको लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई.
फसल खा रहे थे मवेशी
परिजन मो.मूसा ने बताया कि मक्के का फसल तैयार हो रहा था कि अचानक दूसरी ओर से कुछ मवेशी खेत में पहुंच कर फसल खाने लगे. मवेशियों को फसल खाते देख पीड़ित ने उसे भगाने की कोशिश की. जिसको लेकर विवाद शुरू हो गया और फिर मारपीट होने लगी. जिसमें मो.सुल्तान और सईद आलम गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
जांच में जुटी पुलिस
आनन-फानन में इलाज के लिए उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बरारी में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने दोनों की हालत नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए कटिहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इस मामले में पीड़ित के परिजनों ने स्थानीय बरारी थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.