कटिहारः जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना ईटीवी भारत द्वारा प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद दो पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. बेटे का शव बोरे में लेकर 3 किलोमीटर पैदल चलने वाले पिता की खबर जब ईटीवी भारत ने दिखाई तो पुलिस प्रशासन हरकत में आया.
कटिहार एसपी विकास कुमार ने कुर्सेला थाना के एएसआई नंदलाल चौधरी और नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना के सब इंस्पेक्टर राजदेव रमन को निलंबित कर दिया गया है. एसपी ने संवेदनहीनता और गैर जिम्मेदाराना काम करने के आरोप में इन दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. साथ ही पटना पुलिस मुख्यालय को इसकी रिपोर्ट भेजी गयी है.
आपको बता दें कि दो दिन पहले ये घटना सामने आयी थी, जहां बेटे के शव को पोस्टमार्टम के लिये पिता लेरू यादव थैले में लेकर पैदल खाक छानता रहा. हद तो तब हो गई जब पुलिस अधिकारियों ने पहले मामले को सामान्य बताया और पोस्टमार्टम के लिये शव को सदर अस्पताल भेजने की बात कही. लेकिन जब मामले की पोल खुली तो बेचारे अधिकारी महोदय, बयान से यू टर्न ले जांच की बात करने लगे.
ये भी पढ़ें- मुकेश सहनी को बर्खास्त करने को लेकर विधानमंडल में हंगामा, बोले CM नीतीश- आश्चर्यजनक और गंभीर मामला
खैरिया गंगानदी घाट पर मिला शव
दरअसल कुर्सेला थाना इलाके के खैरिया गंगानदी घाट पर किशोर का शव पानी में बहता मिला. आनन-फानन में ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय कुर्सेला थाना पुलिस दल-बल के साथ पहुंची. शव के पहचान में जुट गयी. काफी मशक्कत के बाद पीड़ित की पहचान नौगछिया जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के 14 वर्षीय हरिओम यादव के रूप में हुई.
पुलिस ने दी परिजनों को खबर
पुलिस ने अग्रेतर कार्रवाई करते हुए पीड़ित परिजनों को इसकी खबर दी. पता चला कि पीड़ित बीते 26 फरवरी को तीनटंगा गंगानदी में नाव से गिरने के बाद लापता हो गयाथा. तब कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकांत झा ने पूरी घटना को सामान्य बताते हुए कहा कि पूरे मामले की गोपालपुर थाने में मिसिंग का केस दर्ज था. अब पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज मामले की अनुसंधान शुरू कर चुकी है
ये भी पढ़ें- मुकेश सहनी के कारनामे से असहज हुई सरकार, जवाब देने से बचते दिखे मंत्री
एसडीपीओ ने दिया था कुछ और बयान
बता दें कि घटना के वक्त एसडीपीओ अमरकांत झा कुछ और बयान दे रहे थे. उन्होंने कहा था, शव की शिनाख्त हो गई है. शव को कटिहार सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. जबकि जमीनी सच्चाई बिल्कुल अलग थी. शव की शिनाख्त उसके पिता द्वारा किये जाने के बाद कुर्सेला पुलिस ने किशोर का शव उसके पिता को अग्रेतर कार्रवाई के लिए सौंप डाला. मरता क्या ना करता... शव के साथ पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को ना तो कोई एम्बुलेंस ही उपलब्ध कराया और ना ही अन्य कोई दूसरा वाहन.
प्लास्टिक के थैले में शव रख चल निकला भागलपुर
पुलिस के शव को सौंपने के बाद पिता अपने बेटे के शव को प्लास्टिक के थैले में रख तीन किलोमीटर पैदल चलकर किसी तरह कुर्सेला मालगोदाम ढाला पहुंचा. जहां फिर किसी तरह पैसे का इंतजाम कर निजी वाहन से पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर ले गया. इस मामले के सामने आने के बाद कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बयान को यू टर्न दे दिया. जिसमें मामले को भागलपुर का बताकर जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात करने लगे. बता दें कि जब शव मिला था तो क्षत-विक्षत अवस्था मं था. पिता ने उसके सिर में गड्ढे और उसके कपड़े और दांत की बनावट से पहचान की.