ETV Bharat / state

कटिहार में दबंग मिट्टी माफिया से परेशान हैं किसान, मंत्री ने दिया कार्रवाई का भरोसा - कटिहार में अवैध मिट्टी की कटाई

मिट्टी माफिया किसानों के खेतों से जबरन मिट्टी की कटाई कर रहे हैं. वहीं, इस समस्या को लेकर किसान कई बार स्थानीय अधिकारी से गुहार लगा चुके हैं. लेकिन, इनकी समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

katihar
katihar
author img

By

Published : Jan 19, 2020, 8:05 PM IST

कटिहार: जिले में दबंग मिट्टी माफियाओं से किसान परेशान हैं. मिट्टी माफिया किसानों के खेतों से जबरन मिट्टी काट कर गड्ढा खोदकर कृषि योग्य भूमि को बर्बाद कर देते हैं. अवैध मिट्टी खनन को लेकर किसान स्थानीय अधिकारी के पास कई बार गुहार चुके हैं, लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

Katihar
पीड़ित किसान, रवि शर्मा

'फर्जी पेपर बनाकर करते हैं अवैध खनन'
किसान रवि शर्मा ने बताया कि शहर से 20 किलोमीटर दूर नया टोला स्टेशन के नजदीक उनका कुछ खेत है. मिट्टी माफियाओं का एक ग्रुप है जिसमें स्थानीय दबंग भी शामिल हैं और ये फर्जी एग्रीमेंट पेपर बनाकर किसानों की जमीन से मिट्टी की कटाई करते हैं.

'माफियाओं के साथ कोई एग्रीमेंट नहीं'
किसान रवि ने बताया कि वह अपनी खेतों की मिट्टी बेचने का माफियाओं के साथ कोई एग्रीमेंट नहीं किया है. इसके बाबजूद भी स्थानीय पुलिस के मिलीभगत से माफिया जबरन मिट्टी काट ले जा रहे हैं. खनन विभाग के मंत्री ब्रजकिशोर बिंद ने बताया कि कोई भी व्यक्ति कहीं भी 3 फीट से ज्यादा मिट्टी बिना विभागीय अनुमति के नहीं काट सकता है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जाएगी. साथ ही जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसपर कार्रवाई की जाएगी.

माफिया जबरन काट रहे हैं खेतों की मिट्टी

दफ्तर के बाहर चक्कर काट रहे हैं किसान
बता दें कि रोजाना दर्जनों ट्रैक्टर अवैध मिट्टी खनन कर रहे हैं. परेशान किसान न्याय की गुहार के लिए अधिकारियों के दफ्तर के बाहर चक्कर काट रहे हैं. लेकिन इनकी समस्या की ओर कोई ध्यान वाला नहीं है.

कटिहार: जिले में दबंग मिट्टी माफियाओं से किसान परेशान हैं. मिट्टी माफिया किसानों के खेतों से जबरन मिट्टी काट कर गड्ढा खोदकर कृषि योग्य भूमि को बर्बाद कर देते हैं. अवैध मिट्टी खनन को लेकर किसान स्थानीय अधिकारी के पास कई बार गुहार चुके हैं, लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

Katihar
पीड़ित किसान, रवि शर्मा

'फर्जी पेपर बनाकर करते हैं अवैध खनन'
किसान रवि शर्मा ने बताया कि शहर से 20 किलोमीटर दूर नया टोला स्टेशन के नजदीक उनका कुछ खेत है. मिट्टी माफियाओं का एक ग्रुप है जिसमें स्थानीय दबंग भी शामिल हैं और ये फर्जी एग्रीमेंट पेपर बनाकर किसानों की जमीन से मिट्टी की कटाई करते हैं.

'माफियाओं के साथ कोई एग्रीमेंट नहीं'
किसान रवि ने बताया कि वह अपनी खेतों की मिट्टी बेचने का माफियाओं के साथ कोई एग्रीमेंट नहीं किया है. इसके बाबजूद भी स्थानीय पुलिस के मिलीभगत से माफिया जबरन मिट्टी काट ले जा रहे हैं. खनन विभाग के मंत्री ब्रजकिशोर बिंद ने बताया कि कोई भी व्यक्ति कहीं भी 3 फीट से ज्यादा मिट्टी बिना विभागीय अनुमति के नहीं काट सकता है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जाएगी. साथ ही जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसपर कार्रवाई की जाएगी.

माफिया जबरन काट रहे हैं खेतों की मिट्टी

दफ्तर के बाहर चक्कर काट रहे हैं किसान
बता दें कि रोजाना दर्जनों ट्रैक्टर अवैध मिट्टी खनन कर रहे हैं. परेशान किसान न्याय की गुहार के लिए अधिकारियों के दफ्तर के बाहर चक्कर काट रहे हैं. लेकिन इनकी समस्या की ओर कोई ध्यान वाला नहीं है.

Intro: दबंग मिट्टी माफियाओं से परेशान हैं कटिहार के किसान ।


.......कटिहार में मिट्टी माफियाओं से किसान हैं परेशान.....। मिट्टी माफिया किसानों से खेतों की जबरन मिट्टी काट खेतों को गड्ढे में कर रहे हैं तब्दील....। किसान ने लगायी स्थानीय प्रशासन से मदद की गुहार ...... । खास बात यह कि अवैध मिट्टी खनन के जिम्मेदार विभाग यानि खान एवं भुतत्व विभाग के मंत्री कड़ी कार्रवाई की जगह कायदें की लम्बी - लम्बी बातें बताते हैं कि कोई भी व्यक्ति बिना उचित मिट्टी कटाई के करता हैं कार्य तो वह गैरकानूनी हैं और उसके खिलाफ माइनिंग डिपार्टमेंट कड़ी कार्रवाई करेगा .......।

बाइट 1.....रवि शर्मा किसान / कटिहार
2....ब्रजकिशोर बिंद मंत्री / खान एवं भूतत्व विभाग


Body:झूठे कागजातों के मकड़जाल में किसानों को फंसा जबरन काट रहे हैं खेतों की मिट्टी ।



कटिहार पुलिस अधीक्षक से अपने खेतों के कट रहे मिट्टी को बचाने की गुहार लगाने पहुँचा यह हैं किसान रवि शर्मा.....। इनकी परेशानी यह हैं कि इसकी खेतीं की जमीन से मिट्टी माफिया जबरन मिट्टी काट ले जा रहे हैं । किसान रवि शर्मा ने बताया कि शहर से बीस किलोमीटर दूर नयाटोला स्टेशन के समीप उसकी खेतीं की कुछ जमीन हैं । मिट्टी माफियाओं का एक ग्रुप हैं जिसमें स्थानीय कुछ दबंग शामिल हैं और यह सभी एक झूठी एग्रीमेंट पेपर बनाया जिसके जरिये वह दावा कर रहा हैं कि किसान रवि ने अपनी खेतों की मिट्टी बेचने का उससे सौदा किया हैं जबकि इस तरह का कोई सौदा या बातचीत किसी के साथ उसने नहीं की हैं । माफियाओं की स्थानीय पुलिस से मिलीभगत हैं और मना करने पर दबंग माफिया जबरन मिट्टी काट ले जा रहे हैं और रोजाना करीब दस ट्रैक्टर से अधिक मिट्टी कटाई में लगे रहते हैं ......। बिहार के खान एवं भुतत्व मंत्री ब्रजकिशोर बिंद बताते हैं कि कोई भी व्यक्ति कहीं भी तीन फीट से ज्यादा मिट्टी बिना विभागीय अनुमति से नहीं काट सकते हैं । हम किसी को माफिया नहीं कहतें , जिसको जरूरत होगी ....वह मिट्टी काट रहे होंगें ....।


Conclusion:खेत हो रहे हैं वीरान और बेचारे मंत्री जी कार्रवाई के आदेश देने की जगह बयान बहादुर बन बैठे हैं ।


कहतें हैं ' हाथ कंगन को आरसी क्या , पढ़े लिखे को फारसी क्या ' । मिट्टी माफिया किसानों की जमीन की जबरन मिट्टी काट खेतों को वीरान कर रहें हैं ...। रोजाना दर्जनों ट्रैक्टर अवैध मिट्टी खनन कर रहे हैं .। परेशान किसान न्याय की गुहार के लिये अधिकारियों के दफ्तर के बाहर चक्कर काट रहा हैं ...। मिट्टी की कटाई तीसरी आँखे यानि कैमरा को भी दिखाई पड़ रहा हैं लेकिन बयान बहादुर खनन एवं भुतत्व मंत्री मिट्टी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के आदेश देने के बजाय कायदें भरी बातें समझा रहें हैं .....। बेचारे कमजोर किसान क्या करें , अब तो भगवान ही मालिक हैं .......।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.