कटिहारः जिले में मवेशी के खेत में चरने को लेकर हुए विवाद ने इस तरह तूल पकड़ा कि लाठी-डंडे से पीट-पीटकर एक अधेड़ किसान की हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पास्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
दिव्यांग किसान की पीट-पीटकर हत्या
मामला बारसोई थाना क्षेत्र के चौंदी गांव का है. जहां दिव्यांग किसान सरफुल हक रोज की तरह खेत में काम कर रहा था. तभी खेत में लगे पटसन को मवेशियों ने चर लिया. किसान ने वहां मौजूद मवेशी पालक से इसकी शिकायत की. जिसके बाद दोनों में बहस होने लगी. बात बढ़ते-बढ़ते मारपीट की नौबत आ गई. मवेशी पालक ने किसान पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया. जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
जांच में जुटी पुलिस
मृतक के परिजनों ने बताया खेत पर शोर की आवाज सुनकर वहां पहुंचा तो सरफुल हक वहां गिरा पड़ा था. उसे उठाने की कोशश की, लेकिन उसमें कोई हरकत नहीं हो रही थी.
घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर पूछताछ कर जांच में जुट गई है. मामले में अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.