कटिहार: बिहार के कटिहार में बिजली विभाग की लापरवाही से असमय एक किसान मौत के मुंह में समा (Farmer Die in Katihar) गया. जिले की ये कई पहली घटना नहीं है. ऐसी घटनाओं से सबक लेने के बजाए बिजली विभाग के कर्मी अभी भी लापरवाही बरत रहे हैं. इसी क्रम में एक बार फिर विद्युत विभाग की लापरवाही की भेंट एक किसान चढ़ गया. खेत में फसल देखने के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आने से किसान की मौत हो गयी,
ये भी पढ़ें- वैशाली में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मजदूर की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
हाईटेंशन तार की चपेट में आने से किसान की मौत : मिली जानकारी के अनुसार घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया हैं और मामले की अनुसंधान शुरू कर दी है. दरअसल पूरा मामला जिले के आजमनगर थाना क्षेत्र की है. जहां बेलराही में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से किसान की दर्दनाक मौत हो गयी. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. बताया जाता हैं कि किसान मनोज मण्डल रोज की तरह अपने खेत पर मक्के की फसल देख रहे थे.
परिजनों में मचा हाहाकार : इसी दौरान अचानक खेत मे टूटकर गिरे हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मनोज मण्डल की दर्दनाक मौत हो गयी. बताया जाता हैं कि हाईटेंशन तार पीड़ित किसान मनोज मण्डल के खेत के ऊपर से क्रॉस किया था. जो जर्जर होने के कारण अचानक टूट कर खेत में गिर पड़ा था और किसान मनोज मण्डल की उसी तार की चपेट में आने से मौत हो गयी. मामले को लेकर आजमनगर थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने कहा कि- 'पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेजकर मामले की अनुसंधान शुरू कर दी है.'