कटिहार: परिवार नियोजन के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से परिवार कल्याण मेले का आयोजन किया गया. कटिहार सदर अस्पताल परिसर में ये मेला आयोजित किया गया.
परिवार कल्याण मेले का आयोजन
कटिहार सदर अस्पताल में परिवार नियोजन जागरुकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया. इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. डीएन पाण्डेय ने बताया कि इस रथ के माध्यम से परिवार नियोजन का संदेश और उससे होने वाली लाभ की जानकारी ब्लॉक मुख्यालयों और स्वास्थ्य केंद्रों पर दिया जायेगा.
ये भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत पर बोले बिहार के स्वास्थ्य सचिव- वैक्सीन लेने के बाद खतरा नहीं
लोगों को किया जा रहा जागरूक
सिविल सर्जन डॉ.डीएन पांडेय ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग उम्मीद करता है कि अंतिम पखवाड़ा से यह पखवाड़ा बेहतर परिणाम देगा. पिछले पखवाड़े में विभाग ने 164 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया था और इस पखवाड़े में यह लक्ष्य और भी मजबूती से पूरा हो सकेगा.