ETV Bharat / state

कटिहार: फलका में नकली खाद बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा, 3 लोगों की गिरफ्तारी - Fake Fertilizer Manufacturing In Bharsiya Villege

फलका थाना क्षेत्र के भरसिया गांव में नकली खाद (Fake Fertilizer) निर्माण करने वाली फैक्ट्री का खुलासा किया गया है. यहां असली खाद के बोरे में नकली खाद की री-पैकिंग कर बाजारों में बेची जा रही थी. इस मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी की भी खबर सामने आ रही है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

dbgvd
dgb
author img

By

Published : Jan 12, 2022, 10:03 AM IST

कटिहार: बिहार के कटिहार जिले में नकली खाद निर्माण (Fake Fertilizer Manufacturing In Katihar) फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ है. यहां असली उर्वरक के बोरे में नकली खाद की पैकिंग की जा रही थी. कृषि विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में करीब 150 सील बंद बोरी खाद और री-पैकिंग करने की मशीन समेत कई खाली बोरों को बरामद किया गया है. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी भी की है. इस मामले की अनुसंधान शुरू कर दी गयी है.

इसे भी पढ़ें: खगड़िया में नकली खाद फैक्ट्री सील, पुलिस हिरासत में 7 लोगों से चल रही पूछताछ

मामला जिले के फलका थाना क्षेत्र (Falka Police Station) के भरसिया गांव (Fake Fertilizer Manufacturing In Bharsiya Villege) का है. कृषि विभाग और पुलिस की संयुक्त छापेमारी में नकली खाद फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ है. बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चुन्नू महलदार के घर उर्वरक की री-पैकिंग कर बाजार में मोटी आमदनी की जा रही है. जिसके बाद कृषि विभाग और स्थानीय पुलिस की मदद से छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसके बाद नकली खाद फैक्ट्री का पर्दाफाश हुआ.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: बक्सर में यूरिया संकट: खाद की किल्लत और कालाबाजारी से किसान परेशान, अधिकारी भी काट रहे कन्नी

छापेमारी के दौरान सोना एनपीके का सीलबंद 14 और सीलखुला 16 बोरी, इफको एनपीके का सीलबन्द 115 और सीलखुला तीन बोरी, इफको एनपीके खाद के 186 खाली बोरी एवं सिलाई करने वाली एक मशीन बरामद की गयी है. इस संबंध में फलका प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामपुकार पासवान ने बताया कि विभाग ने इस मामले में स्थानीय थाने में एक एफआईआर भी दर्ज कराया है.

'हमलोगों को ग्रामीणों के माध्यम से जानकारी मिली कि चुन्नू महलदार के यहां नकली खाद की री-पैकिंग की जा रही है. इस आधार पर धानाध्यक्ष को सूचना दी गयी. जिसके बाद थाना पुलिस बल पहुंचकर छापेमारी की. वहां एनपीके खाद की नकली री-पैकिंग कर ऊंचे दामों पर बेची जा रही थी. इस मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी की गयी है. आगे की कार्रवाई पुलिस अनुसंधान के बाद ही की जाएगी.' -रामपुकार पासवान, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, फलका

विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक यह नकली खाद का गोरखधंधा पिछले 3 माह से चल रहा था. जिसके बाद ग्रामीणों की सूचना मिलने पर फलका थाना अध्यक्ष उमेश पासवान पुलिस अवर निरीक्षक अनिल कुमार, प्रभारी कृषि पदाधिकारी राम पुकार पासवान, कृषि समन्वयक संजीव कुमार सिंह समेत कई लोगों ने छापेमारी कर भांडाफोड़ कर दिया. गौरतलब है कि फलका प्रखंड में अवैध खाद फैक्ट्री का भंडाफोड़ कोई पहला मामला नहीं हैं. इससे पूर्व भी भरसिया गांव मे नकली खाद फैक्टरी का पर्दाफाश हो चुका है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

कटिहार: बिहार के कटिहार जिले में नकली खाद निर्माण (Fake Fertilizer Manufacturing In Katihar) फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ है. यहां असली उर्वरक के बोरे में नकली खाद की पैकिंग की जा रही थी. कृषि विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में करीब 150 सील बंद बोरी खाद और री-पैकिंग करने की मशीन समेत कई खाली बोरों को बरामद किया गया है. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी भी की है. इस मामले की अनुसंधान शुरू कर दी गयी है.

इसे भी पढ़ें: खगड़िया में नकली खाद फैक्ट्री सील, पुलिस हिरासत में 7 लोगों से चल रही पूछताछ

मामला जिले के फलका थाना क्षेत्र (Falka Police Station) के भरसिया गांव (Fake Fertilizer Manufacturing In Bharsiya Villege) का है. कृषि विभाग और पुलिस की संयुक्त छापेमारी में नकली खाद फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ है. बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चुन्नू महलदार के घर उर्वरक की री-पैकिंग कर बाजार में मोटी आमदनी की जा रही है. जिसके बाद कृषि विभाग और स्थानीय पुलिस की मदद से छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसके बाद नकली खाद फैक्ट्री का पर्दाफाश हुआ.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: बक्सर में यूरिया संकट: खाद की किल्लत और कालाबाजारी से किसान परेशान, अधिकारी भी काट रहे कन्नी

छापेमारी के दौरान सोना एनपीके का सीलबंद 14 और सीलखुला 16 बोरी, इफको एनपीके का सीलबन्द 115 और सीलखुला तीन बोरी, इफको एनपीके खाद के 186 खाली बोरी एवं सिलाई करने वाली एक मशीन बरामद की गयी है. इस संबंध में फलका प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामपुकार पासवान ने बताया कि विभाग ने इस मामले में स्थानीय थाने में एक एफआईआर भी दर्ज कराया है.

'हमलोगों को ग्रामीणों के माध्यम से जानकारी मिली कि चुन्नू महलदार के यहां नकली खाद की री-पैकिंग की जा रही है. इस आधार पर धानाध्यक्ष को सूचना दी गयी. जिसके बाद थाना पुलिस बल पहुंचकर छापेमारी की. वहां एनपीके खाद की नकली री-पैकिंग कर ऊंचे दामों पर बेची जा रही थी. इस मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी की गयी है. आगे की कार्रवाई पुलिस अनुसंधान के बाद ही की जाएगी.' -रामपुकार पासवान, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, फलका

विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक यह नकली खाद का गोरखधंधा पिछले 3 माह से चल रहा था. जिसके बाद ग्रामीणों की सूचना मिलने पर फलका थाना अध्यक्ष उमेश पासवान पुलिस अवर निरीक्षक अनिल कुमार, प्रभारी कृषि पदाधिकारी राम पुकार पासवान, कृषि समन्वयक संजीव कुमार सिंह समेत कई लोगों ने छापेमारी कर भांडाफोड़ कर दिया. गौरतलब है कि फलका प्रखंड में अवैध खाद फैक्ट्री का भंडाफोड़ कोई पहला मामला नहीं हैं. इससे पूर्व भी भरसिया गांव मे नकली खाद फैक्टरी का पर्दाफाश हो चुका है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.