कटिहारः बिहार के कटिहार में मैट्रिक की परीक्षा के दौरान एक फर्जी परीक्षार्थी के पकड़े (Fake examinee arrested in Katihar) जाने का मामला सामने आया है. वह दूसरे छात्र के बदले नाम बदलकर परीक्षा दे रहा था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पूरे मामले की जांच चल रही है. क्या पकड़ा गया फर्जी विद्यार्थी अपने जान-पहचान वाले के बदले परीक्षा दे रहा था या फिर इसका पेशेवर रूप से यही काम ही है. यह मामला जिले मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है. यहां हाजीपुर इलाके में न्यू पैटर्न इंटरनेशनल स्कूल परीक्षा केंद्र पर फर्जी छात्र की गिरफ्तारी हुई है.
ये भी पढ़ेंः Bihar Matric Exam 2023: पहले दिन दूसरे के बदले 17 परीक्षार्थी परीक्षा देते पकड़ गए
परीक्षार्थी की संदिग्ध गतिविधि पर हुआ शकः दरअसल, यह पूरा मामला जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के हाजीपुर इलाके में न्यू पैटर्न इंटरनेशनल स्कूल परीक्षा केन्द्र का है. यहां से एक फर्जी परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में जानकारी देते हुए कटिहार सदर एसडीएम शंकर शरण ओमी ने बताया कि परीक्षा केन्द्र पर निरीक्षण के दौरान परीक्षा दे रहे एक परीक्षार्थी के गतिविधि पर थोड़ा शक हुआ. इसके बाद उसके कागजातों के जांच की गयी तो वह सही परीक्षार्थी नहीं निकला.
पूछताछ में बताया, दूसरे के बदले दे रहा था परीक्षाः एसडीएम ने बताया कि पकड़ा गया मुन्ना भाई दिलखुश कुमार नाम के एक परीक्षार्थी के बदले परीक्षा दे रहा था. उन्होंने बताया कि आज विज्ञान की परीक्षा थी. इसी दौरान जांच के क्रम में पकड़ा गया. गिरफ्तार फर्जी परीक्षार्थी से पूछताछ की जा रही है. उसने पूछताछ में खुद भी दूसरे के बदले परीक्षा देने की बात कबूली है. साथ ही यह भी पता किया जा रहा है कि क्या यही शुरू से ओरिजनल छात्र के बदले परीक्षा दे रहा था. या फिर सिर्फ आज के दिन ही परीक्षा में शामिल हुआ था.
"सूचना मिली थी कि आज मैट्रिक की परीक्षा के दौरान साइंस के पेपर में एक परीक्षार्थी के बदले दूसरा लड़का बैठकर परीक्षा दे रहा था. पकड़ा गया लड़का अपने जान पहचान के ही लड़के के बदले परीक्षा दे रहा था. स्टूडेंट का नाम दिलखुश कुमार है. वह खैरा सन्हैली प्रखंड का रहने वाला था. पता किया जा रहा है कि पिछले दिन भी यही लड़का परीक्षा दिया है या फिर ओरिजनल लड़का परीक्षा में बैठा था" -शंकर शरण ओमी, एसडीएम, सदर, कटिहार