कटिहार: बिहार के कटिहार (Katihar) जिले में बरारी थाना (Barari Police Station) क्षेत्र अंतर्गत मघेली बांध पर बीती रात अपराधियों ने एक वृद्ध की गोली मारकर हत्या कर दी. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने इस मामले में ग्रामीणों से पूछताछ की.
जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद
बताया जा रहा है कि वर्चस्व की लड़ाई और दियारा क्षेत्र में जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच पिछले कुछ सालों से विवाद चल रहा है. इससे पहले वर्चस्व की लड़ाई में तीन लोगों की हत्या हो चुकी है. देर रात निद्रावस्था में अपराधियों ने एक वृद्ध की हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें- कटिहार: 'काला सोना' को लेकर दो गुटों में अंधाधुंध फायरिंग
सदर एसडीपीओ अमरकांत झा (SDPO Amarkant Jha) ने बताया कि वर्चस्व की लड़ाई को लेकर वृद्ध की गोली मारकर हत्या की गई है. इससे पूर्व भी तीन लोगों की हत्या हो चुकी है. जल्द ही पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करेगी. उन्होंने कहा कि इस मामले की सुनवाई न्यायालय में चल रही है. मुख्य रूप से यह दो गुटों में वर्चस्व की लड़ाई है.