ETV Bharat / state

कटिहार में कोरोना से रिकवरी रेट 85 फीसदी, 229 लोग स्वस्थ होकर लौटे घर - recovery rate

कटिहार जिले में अब तक 4042 लोगों का कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया है. 229 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हे डिस्चार्ज कर दिया गया है. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट लगभग 85% है. जिलाधिकारी के अनुसार कोरोना टेस्ट के लिए प्रतिदिन 300 सैंपल कलेक्ट किए जाते हैं.

डीएम, कटिहार
डीएम, कटिहार
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 6:39 PM IST

कटिहार: बिहार में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. यह आंकड़ा करीब 8000 के आसपास पहुंच गया है. जबकि दूसरे राज्यों से लौटे प्रवासी मजदूरों में यह संक्रमण ज्यादा पाया जा रहा है. वहीं इस वायरस के संक्रमण के चपेट में आने से 52 लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं. इस बीच जिले में राहत की बात ये है कि बड़ी संख्या में लोग ठीक भी हो रहे हैं.

कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 265
कटिहार जिले में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 265 पहुंच गया है. अब तक जिले में एक मरीज की मौत भी हो गई है.

कंवल तनुज, डीएम

अभी तक 4042 लोगों का लिया गया सैंपल
इस बावत जब कटिहार डीएम कंवल तनुज से बात की गई तो उन्होंने बताया जिले में अभी तक 4042 लोगों का सैंपल लिया गया है. जिसमें 265 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और 229 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जिसके बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है.

34 रह गई है एक्टिव केस की कुल संख्या
जिलाधिकारी के अनुसार जिले में एक्टिव केस की कुल संख्या 34 रह गई है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट लगभग 85% है और करीब 300 सैंपल प्रतिदिन कलेक्ट किए जा रहे हैं.

साथ ही जिलाधिकारी ने हाई रिस्क पैसेंट से एक बार फिर अपील करते हुए कहा है कि ऐसे लोग घरों में ही रहे, क्योंकि ऐसे लोगों में संक्रमण फैलने का खतरा अधिक होता है.

कटिहार: बिहार में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. यह आंकड़ा करीब 8000 के आसपास पहुंच गया है. जबकि दूसरे राज्यों से लौटे प्रवासी मजदूरों में यह संक्रमण ज्यादा पाया जा रहा है. वहीं इस वायरस के संक्रमण के चपेट में आने से 52 लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं. इस बीच जिले में राहत की बात ये है कि बड़ी संख्या में लोग ठीक भी हो रहे हैं.

कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 265
कटिहार जिले में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 265 पहुंच गया है. अब तक जिले में एक मरीज की मौत भी हो गई है.

कंवल तनुज, डीएम

अभी तक 4042 लोगों का लिया गया सैंपल
इस बावत जब कटिहार डीएम कंवल तनुज से बात की गई तो उन्होंने बताया जिले में अभी तक 4042 लोगों का सैंपल लिया गया है. जिसमें 265 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और 229 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जिसके बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है.

34 रह गई है एक्टिव केस की कुल संख्या
जिलाधिकारी के अनुसार जिले में एक्टिव केस की कुल संख्या 34 रह गई है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट लगभग 85% है और करीब 300 सैंपल प्रतिदिन कलेक्ट किए जा रहे हैं.

साथ ही जिलाधिकारी ने हाई रिस्क पैसेंट से एक बार फिर अपील करते हुए कहा है कि ऐसे लोग घरों में ही रहे, क्योंकि ऐसे लोगों में संक्रमण फैलने का खतरा अधिक होता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.