कटिहार: बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिहार सरकार ने अब मास्क पहनना लोगों के लिए अनिवार्य कर दिया है. वहीं इसे पूरी तरह अनुपालन कराने के लिए सरकार ने अपने सभी अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं. सरकार का सख्त निर्देश है कि सभी शॉपिंग मॉल और सभी सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य है.
डीएम ने चलाया मास्क की अनिवार्यता को लेकर जागरुकता अभियान
इसी के तहत सोमवार की देर शाम कटिहार के डीएम एसपी समेत सभी वरीय अधिकारी शहर में मास्क की अनिवार्यता को लेकर जागरुकता अभियान चलाया. जिसमें शहरी क्षेत्र के कई दुकानों में बगैर मास्क के लोग देखे गए. ऐसे दुकानदारों पर जिला प्रशासन की ओर से कार्रवाई की गई और अगले 3 दिनों तक उन दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है.
बगैर मास्क के लोग दिखे तो उन पर लगाये पेनाल्टी
मौके पर मौजूद कटिहार डीएम कवंल तनुज ने बताया कि आज पूरे जिले में मास्क की अनिवार्यता को लेकर सघन जांच कराई गई है और टीम गठित की गई है. अधिकारियों को अधिकृत किया गया है, जो बगैर मास्क के दिखे उन पर पेनाल्टी लगा सकते हैं. डीएम ने बताया कि शहरी क्षेत्र में 5 दुकानों में मास्क का उपयोग नहीं किया जा रहा था. इसको लेकर उन दुकानों को अगले 3 दिनों के लिए बंद करने का निर्देश दिया गया है.