ETV Bharat / state

कटिहार: मास्क की अनिवार्यता को लेकर डीएम ने चलाया जांच अभियान, कई दुकानदारों पर की कार्रवाई - Corona virus

कटिहार डीएम कवंल तनुज ने बताया कि आज पूरे जिले में मास्क की अनिवार्यता को लेकर सघन जांच कराई गई है और टीम गठित की गई है. अधिकारियों को अधिकृत किया गया है, जो बगैर मास्क के दिखे उन पर पेनाल्टी लगा सकते हैं.

katihar
katihar
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 7:33 AM IST

कटिहार: बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिहार सरकार ने अब मास्क पहनना लोगों के लिए अनिवार्य कर दिया है. वहीं इसे पूरी तरह अनुपालन कराने के लिए सरकार ने अपने सभी अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं. सरकार का सख्त निर्देश है कि सभी शॉपिंग मॉल और सभी सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य है.

डीएम ने चलाया मास्क की अनिवार्यता को लेकर जागरुकता अभियान

इसी के तहत सोमवार की देर शाम कटिहार के डीएम एसपी समेत सभी वरीय अधिकारी शहर में मास्क की अनिवार्यता को लेकर जागरुकता अभियान चलाया. जिसमें शहरी क्षेत्र के कई दुकानों में बगैर मास्क के लोग देखे गए. ऐसे दुकानदारों पर जिला प्रशासन की ओर से कार्रवाई की गई और अगले 3 दिनों तक उन दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है.

देखें रिपोर्ट.

बगैर मास्क के लोग दिखे तो उन पर लगाये पेनाल्टी
मौके पर मौजूद कटिहार डीएम कवंल तनुज ने बताया कि आज पूरे जिले में मास्क की अनिवार्यता को लेकर सघन जांच कराई गई है और टीम गठित की गई है. अधिकारियों को अधिकृत किया गया है, जो बगैर मास्क के दिखे उन पर पेनाल्टी लगा सकते हैं. डीएम ने बताया कि शहरी क्षेत्र में 5 दुकानों में मास्क का उपयोग नहीं किया जा रहा था. इसको लेकर उन दुकानों को अगले 3 दिनों के लिए बंद करने का निर्देश दिया गया है.

कटिहार: बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिहार सरकार ने अब मास्क पहनना लोगों के लिए अनिवार्य कर दिया है. वहीं इसे पूरी तरह अनुपालन कराने के लिए सरकार ने अपने सभी अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं. सरकार का सख्त निर्देश है कि सभी शॉपिंग मॉल और सभी सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य है.

डीएम ने चलाया मास्क की अनिवार्यता को लेकर जागरुकता अभियान

इसी के तहत सोमवार की देर शाम कटिहार के डीएम एसपी समेत सभी वरीय अधिकारी शहर में मास्क की अनिवार्यता को लेकर जागरुकता अभियान चलाया. जिसमें शहरी क्षेत्र के कई दुकानों में बगैर मास्क के लोग देखे गए. ऐसे दुकानदारों पर जिला प्रशासन की ओर से कार्रवाई की गई और अगले 3 दिनों तक उन दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है.

देखें रिपोर्ट.

बगैर मास्क के लोग दिखे तो उन पर लगाये पेनाल्टी
मौके पर मौजूद कटिहार डीएम कवंल तनुज ने बताया कि आज पूरे जिले में मास्क की अनिवार्यता को लेकर सघन जांच कराई गई है और टीम गठित की गई है. अधिकारियों को अधिकृत किया गया है, जो बगैर मास्क के दिखे उन पर पेनाल्टी लगा सकते हैं. डीएम ने बताया कि शहरी क्षेत्र में 5 दुकानों में मास्क का उपयोग नहीं किया जा रहा था. इसको लेकर उन दुकानों को अगले 3 दिनों के लिए बंद करने का निर्देश दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.