ETV Bharat / state

तेजस्वी के आरोप पर बोले DM- किसी भी अस्पताल में ऑक्सीजन की नहीं होने दी जाएगी कमी - कटिहार सदर अस्पताल

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के कटिहार सदर अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के आरोप पर डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन पूरी तरह से काम कर रहा है. किसी भी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी नहीं होने दी जाएगी.

katihar
katihar
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 4:31 PM IST

कटिहार: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कुछ दिन पहले कटिहार सदर अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी का आरोप लगाया था. इसके बाद से जिला प्रशासन डिफेंसिव मोड में आ गया है. जिला पदाधिकारी कंवल तनुज ने बताया कि जिले के सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर की पर्याप्त व्यवस्था है. किसी अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी होने नहीं दी जाएगी.

डीएम कंवल तनुज ने वीडियो संदेश जारी करते हुए बताया कि सिविल सर्जन ने जिला प्रशासन को कुल 250 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध होने की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि इस समय कटिहार सदर अस्पताल में कुल 111 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हैं. जिसमें 24 का वर्तमान में उपयोग किया जा रहा हैं. कंवल तनुज ने बताया कि सिविल सर्जन द्वारा सदर अस्पताल में उपलब्ध सभी ऑक्सीजन सिलेंडर की जांच कराकर एक प्रतिवेदन समर्पित किया गया है.

डीएम कंवल तनुज ने दी जानकारी
उन्होंने कहा कि राज्यस्तरीय चिकित्सकों के दल की ओर से सदर अस्पताल के सभी ऑक्सीजन सिलेंडर की जांच की गई. डीएम ने कहा कि जांच के बाद स्थिति संतोषजनक पाई गई. जिला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि जिला अंतर्गत सभी अस्पतालों में मौजूद ऑक्सीजन सिलेंडर की जांच चिकित्सकीय पदाधिकारी से कराई जाय और इसके कार्यरत रहने संबंधित प्रमाणपत्र सभी एमओआईसी से समय-समय पर मांगने के निर्देश जारी किए गए.

तेजस्वी यादव का ट्वीट
बता दें कि बीते 18 जुलाई को बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर सरकार के ऊपर आरोप लगाया था कि सूबे में स्वास्थ्य व्यवस्था बिल्कुल चरमरा गई हैं. सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन नहीं मिलने से मरीज की तड़प-तड़पकर मौत हो गई.

कटिहार: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कुछ दिन पहले कटिहार सदर अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी का आरोप लगाया था. इसके बाद से जिला प्रशासन डिफेंसिव मोड में आ गया है. जिला पदाधिकारी कंवल तनुज ने बताया कि जिले के सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर की पर्याप्त व्यवस्था है. किसी अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी होने नहीं दी जाएगी.

डीएम कंवल तनुज ने वीडियो संदेश जारी करते हुए बताया कि सिविल सर्जन ने जिला प्रशासन को कुल 250 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध होने की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि इस समय कटिहार सदर अस्पताल में कुल 111 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हैं. जिसमें 24 का वर्तमान में उपयोग किया जा रहा हैं. कंवल तनुज ने बताया कि सिविल सर्जन द्वारा सदर अस्पताल में उपलब्ध सभी ऑक्सीजन सिलेंडर की जांच कराकर एक प्रतिवेदन समर्पित किया गया है.

डीएम कंवल तनुज ने दी जानकारी
उन्होंने कहा कि राज्यस्तरीय चिकित्सकों के दल की ओर से सदर अस्पताल के सभी ऑक्सीजन सिलेंडर की जांच की गई. डीएम ने कहा कि जांच के बाद स्थिति संतोषजनक पाई गई. जिला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि जिला अंतर्गत सभी अस्पतालों में मौजूद ऑक्सीजन सिलेंडर की जांच चिकित्सकीय पदाधिकारी से कराई जाय और इसके कार्यरत रहने संबंधित प्रमाणपत्र सभी एमओआईसी से समय-समय पर मांगने के निर्देश जारी किए गए.

तेजस्वी यादव का ट्वीट
बता दें कि बीते 18 जुलाई को बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर सरकार के ऊपर आरोप लगाया था कि सूबे में स्वास्थ्य व्यवस्था बिल्कुल चरमरा गई हैं. सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन नहीं मिलने से मरीज की तड़प-तड़पकर मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.