ETV Bharat / state

कटिहारः बाढ़ में बहा डायवर्सन, 9 पंचायत के लोगों का सड़क संपर्क टूटा - सहायक सुधानी नदी

कटिहार के तेलता ओपी जाने वाले रास्ते में डटियन गांव के पास मुख्य सड़क का डायवर्सन महानंदा नदी की सहायक सुधानी नदी के बाढ़ के पानी में बह गया है. जिसके कारण हजारों लोगों का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से टूट गया है.

flood
flood
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 7:06 AM IST

कटिहारः बिहार में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण नदियों के जलस्तर में वृद्धि हो रही है. जिस कारण कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं. कटिहार जिले में भी सभी नदियां उफान पर हैं और सभी नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. बाढ़ के कारण कई गांव प्रभावित हो रहे हैं और कई जगहों पर लोगों का सड़क से संपर्क भी टूट रहा है.

नदियों का बढ़ा जलस्तर
बलरामपुर प्रखंड से तेलता ओपी जाने वाले रास्ते में डटियन गांव के पास मुख्य सड़क का डायवर्सन महानंदा नदी की सहायक सुधानी नदी के बाढ़ के पानी में बह गया है. जिस कारण इस इलाके के 9 पंचायत के हजारों लोगों का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से टूट गया है. बता दें कि 2017 के प्रलयकारी भीषण बाढ़ में डटियन गांव के पास पुल बाढ़ में बह गया था. जिसका निर्माण कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ था और इस बाढ़ में पुल के किनारे बना डायवर्सन भी बह गया.

flood
नदी का बढ़ा जलस्तर

बंगाल-पूर्णिया होते हुए आना होगा कटिहार
डायवर्सन के बह जाने से बलरामपुर प्रखंड के तेलता ओपी क्षेत्र के हजारों लोगों का कटिहार जिला मुख्यालय से भी संपर्क टूट गया है. अब उन्हें कटिहार आने के लिए बंगाल के रास्ते पूर्णिया होते हुए कटिहार आना होगा. तेलता वासियों के लिए कटिहार पहुंचने के लिए एकमात्र रास्ता अब बंगाल के रास्ते पूर्णिया होकर आना बचा है.

देखें वीडियो.

लोगों का संपर्क सड़क से टूटा
बता दें कि जिले में महानंदा, गंगा, कोसी, बरंडी और सुधानी नदी पिछले कुछ दिनों से उफान पर हैं और इन नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. जिले के कई प्रखंड बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. कई इलाकों में डायवर्सन कट गए हैं. जिस कारण लाखों लोगों का सड़क संपर्क पूरी तरह बाधित हो गया है. महानंदा, गंगा, बरंडी, कोसी और कारीकोशी नदी पर बने कुल 12 बराज के पास जलस्तर में वृद्धि देखी जा रही है.

कटिहारः बिहार में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण नदियों के जलस्तर में वृद्धि हो रही है. जिस कारण कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं. कटिहार जिले में भी सभी नदियां उफान पर हैं और सभी नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. बाढ़ के कारण कई गांव प्रभावित हो रहे हैं और कई जगहों पर लोगों का सड़क से संपर्क भी टूट रहा है.

नदियों का बढ़ा जलस्तर
बलरामपुर प्रखंड से तेलता ओपी जाने वाले रास्ते में डटियन गांव के पास मुख्य सड़क का डायवर्सन महानंदा नदी की सहायक सुधानी नदी के बाढ़ के पानी में बह गया है. जिस कारण इस इलाके के 9 पंचायत के हजारों लोगों का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से टूट गया है. बता दें कि 2017 के प्रलयकारी भीषण बाढ़ में डटियन गांव के पास पुल बाढ़ में बह गया था. जिसका निर्माण कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ था और इस बाढ़ में पुल के किनारे बना डायवर्सन भी बह गया.

flood
नदी का बढ़ा जलस्तर

बंगाल-पूर्णिया होते हुए आना होगा कटिहार
डायवर्सन के बह जाने से बलरामपुर प्रखंड के तेलता ओपी क्षेत्र के हजारों लोगों का कटिहार जिला मुख्यालय से भी संपर्क टूट गया है. अब उन्हें कटिहार आने के लिए बंगाल के रास्ते पूर्णिया होते हुए कटिहार आना होगा. तेलता वासियों के लिए कटिहार पहुंचने के लिए एकमात्र रास्ता अब बंगाल के रास्ते पूर्णिया होकर आना बचा है.

देखें वीडियो.

लोगों का संपर्क सड़क से टूटा
बता दें कि जिले में महानंदा, गंगा, कोसी, बरंडी और सुधानी नदी पिछले कुछ दिनों से उफान पर हैं और इन नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. जिले के कई प्रखंड बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. कई इलाकों में डायवर्सन कट गए हैं. जिस कारण लाखों लोगों का सड़क संपर्क पूरी तरह बाधित हो गया है. महानंदा, गंगा, बरंडी, कोसी और कारीकोशी नदी पर बने कुल 12 बराज के पास जलस्तर में वृद्धि देखी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.