ETV Bharat / state

कटिहार: शहर का एक मात्र चिल्ड्रन पार्क की स्थिति बदहाल, 9 महीने से लटका है ताला - Dhruv Kundu Children Park closed in Katihar

शहर का एकमात्र ध्रुव कुंडू चिल्ड्रन पार्क की स्थिति बदहाल है. कोरोना महामारी के कारण पिछले 9 महीने से पार्क बंद है. मेंटेनेंस और देखरेख के अभाव में पार्क जंगल में तब्दील हो गया. बच्चों के मनोरंजन के लिए लगाए गए झूले भी खराब हो गए.

Children park closed
Children park closed
author img

By

Published : Dec 25, 2020, 7:44 PM IST

Updated : Dec 26, 2020, 6:49 PM IST

कटिहार: शहर का एकमात्र ध्रुव कुंडू चिल्ड्रन पार्क लॉकडाउन के बाद से बंद पड़ा हुआ है. मेंटेनेंस नहीं होने के कारण यहां लगे पेड़-पौधे सूख रहे हैं. वहीं, पार्क जंगल में तब्दील हो गया है. यहां सुबह से ही शहर के लोग बच्चे, बुजुर्ग सैर और व्यायाम करने के लिए आते थे. लेकिन फिलहाल पार्क बंद होने के कारण मायूस होकर लौटना पड़ रहा है. वहीं, इस पार्क बंद होने के कारण जिला प्रशासन को प्रतिमाह 32 हजार राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है.

ईटीवी भारत(GFX)
ईटीवी भारत(GFX)

मिर्चाईबारी स्थित ध्रुव कुंडू चिल्ड्रन पार्क नगर निगम आउट सोर्सिंग के माध्यम से संचालित करता है, जहां पार्क की देखरेख के साथ पौधों को पानी देने सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए कर्मचारी की ड्यूटी तक लगाई गई थी. लेकिन पिछले 9 महीने से कोरोना महामारी के कारण पार्क बंद पड़ा हुआ है. पार्क बंद रहने से यहां की व्यवस्था चरमरा गई है. पार्क में बच्चों को खेलने के लिए लगाया जाए झूला भी खराब हो गया है और पार्क के अंदर लगाए गए विभिन्न तरह के लाइट और सोलर प्लेट टूट चुके हैं.

कई महीनों  से बंद है  पार्क
कई महीनों से बंद है पार्क

पार्क बंद होने से बच्चे परेशान
पार्क की देखरेख करने वाले पंकज श्रीवास्तव बताते हैं कि कोरोना महामारी के कारण 15 मार्च से पाक बंद कर दिया गया है. इस कारण पार्क जंगल में तब्दील हो गया है. शहरवासी प्रकाश बताते हैं कि पार्क बंद रहने के कारण उनके बच्चे काफी परेशान हैं. शहर में घूमने फिरने या मनोरंजन करने के लिए कोई दूसरा पार्क नहीं है. लिहाजा प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द ध्रुव कुंडू चिल्ड्रन पार्क को खोला जाए. ताकि शहर के बच्चे सैर सपाटा और मनोरंजन कर सकें.

वीडियो

आपके लिए रोचक: सात समंदर पार अमेरिका में गूंजेगी पूर्णिया के अहाना की किलकारी, पायलट पिता ने लिया गोद

इस मामले को लेकर जब हमने कटिहार एसडीएम शंकर शरण ओमी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन से पार्क बंद पड़ा हुआ है. अभी सरकार की क्या गाइडलाइन है. उसे देख लेते हैं कि पार्क खोले जाने हैं या नहीं, उसके बाद ही पार्क खोलने की व्यवस्था की जाएगी. वहीं उन्होंने पार्क के मेंटेनेंस के सवाल पर कहा कि चिल्ड्रन पार्क नगर निगम के अंतर्गत है और नगर आयुक्त से बात कर जल्द ही उसकी मरम्मती की जाएगी.

कटिहार: शहर का एकमात्र ध्रुव कुंडू चिल्ड्रन पार्क लॉकडाउन के बाद से बंद पड़ा हुआ है. मेंटेनेंस नहीं होने के कारण यहां लगे पेड़-पौधे सूख रहे हैं. वहीं, पार्क जंगल में तब्दील हो गया है. यहां सुबह से ही शहर के लोग बच्चे, बुजुर्ग सैर और व्यायाम करने के लिए आते थे. लेकिन फिलहाल पार्क बंद होने के कारण मायूस होकर लौटना पड़ रहा है. वहीं, इस पार्क बंद होने के कारण जिला प्रशासन को प्रतिमाह 32 हजार राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है.

ईटीवी भारत(GFX)
ईटीवी भारत(GFX)

मिर्चाईबारी स्थित ध्रुव कुंडू चिल्ड्रन पार्क नगर निगम आउट सोर्सिंग के माध्यम से संचालित करता है, जहां पार्क की देखरेख के साथ पौधों को पानी देने सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए कर्मचारी की ड्यूटी तक लगाई गई थी. लेकिन पिछले 9 महीने से कोरोना महामारी के कारण पार्क बंद पड़ा हुआ है. पार्क बंद रहने से यहां की व्यवस्था चरमरा गई है. पार्क में बच्चों को खेलने के लिए लगाया जाए झूला भी खराब हो गया है और पार्क के अंदर लगाए गए विभिन्न तरह के लाइट और सोलर प्लेट टूट चुके हैं.

कई महीनों  से बंद है  पार्क
कई महीनों से बंद है पार्क

पार्क बंद होने से बच्चे परेशान
पार्क की देखरेख करने वाले पंकज श्रीवास्तव बताते हैं कि कोरोना महामारी के कारण 15 मार्च से पाक बंद कर दिया गया है. इस कारण पार्क जंगल में तब्दील हो गया है. शहरवासी प्रकाश बताते हैं कि पार्क बंद रहने के कारण उनके बच्चे काफी परेशान हैं. शहर में घूमने फिरने या मनोरंजन करने के लिए कोई दूसरा पार्क नहीं है. लिहाजा प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द ध्रुव कुंडू चिल्ड्रन पार्क को खोला जाए. ताकि शहर के बच्चे सैर सपाटा और मनोरंजन कर सकें.

वीडियो

आपके लिए रोचक: सात समंदर पार अमेरिका में गूंजेगी पूर्णिया के अहाना की किलकारी, पायलट पिता ने लिया गोद

इस मामले को लेकर जब हमने कटिहार एसडीएम शंकर शरण ओमी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन से पार्क बंद पड़ा हुआ है. अभी सरकार की क्या गाइडलाइन है. उसे देख लेते हैं कि पार्क खोले जाने हैं या नहीं, उसके बाद ही पार्क खोलने की व्यवस्था की जाएगी. वहीं उन्होंने पार्क के मेंटेनेंस के सवाल पर कहा कि चिल्ड्रन पार्क नगर निगम के अंतर्गत है और नगर आयुक्त से बात कर जल्द ही उसकी मरम्मती की जाएगी.

Last Updated : Dec 26, 2020, 6:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.