कटिहार: सदर विधानसभा क्षेत्र से लगातार चौथी जीत दर्ज करने के बाद बिहार के उप मुख्यमंत्री बने तारकिशोर प्रसाद के सम्मान में जिले के नगर भवन में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के सभी एनडीए के विधायक, सांसद विधान पार्षद और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
किसान चौपाल का आयोजन
नगर भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने और चुनाव के दौरान बूथ स्तर तक काम करने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया. वहीं एनडीए के कार्यकर्ताओं ने भी उपमुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया. उपमुख्यमंत्री के अभिनंदन समारोह के साथ किसान चौपाल का भी आयोजन किया गया.
किसानों के हित में कानून
समारोह में बीजेपी के नेताओं ने अपने कार्यकर्ताओं को बताया कि केंद्र सरकार द्वारा नया कृषि कानून लाया गया है. वह किसानों के हित में है. इस बात को हर एक लोगों तक पहुंचाना है.
"केंद्र सरकार ने तीन कृषि कानून लाया है. वह किसानों के हित में है. दिल्ली की सीमाओं पर तथाकथित नेताओं द्वारा धरना-प्रदर्शन कर पंजाब और अन्य क्षेत्र के किसानों को भ्रमित किया जा रहा है. वह गलत है. हमारी एनडीए सरकार किसानों के हित में लगातार काम कर रही है और प्रत्येक वित्तीय वर्ष में किसानों के खाते में 6000 रुपये की सहायता राशि भेजी जा रही है "- तारकिशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री
"किसानों के खेतों तक बिजली का फिडर पहुंचाने का काम किया जा रहा है. अधिकतम समर्थन मूल्य है. उस पर भी सरकार खरीद की योजना बनाई है. किसान अपने अनाजों को मंडी में या मंडी के बाहर भी बेच सकते हैं. इसको लेकर कहीं कोई प्रतिबंध नहीं है. उन्होंने बताया कि बिहार के किसान तथाकथित नेताओं के बात में आने वाले नहीं है. बिहार के किसानों की मेहनत की वजह से बिहार को दो-दो बार पुरस्कार मिला है"- तारकिशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री