कटिहारः सूबे के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद बरारी विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एक पुस्तक का विमोचन किया और लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कटिहार अच्छे लोगों की धरती है. आजादी के बाद एवं आजादी से पहले जितने यहां के अग्रणी लोग रहे हैं उन्होंने कटिहार के विकास के लिये अपनी बड़ी भूमिका अदा की है.
कटिहार की विकास गाथा लिखें
उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने पुस्तक के लेखक जितेन्द्र और विपिन को शुभकामनाएं दी. विमोचित पुस्तक में बरारी विधानसभा के तीस ऐसे शख्सियतों की चर्चा है. जिन्होंने कटिहार को अपने शब्दों में पिरोने का प्रयास किया है. इस पुस्तक में विभिन्न प्रसंगों पर सुंदर व्याख्यान है. वास्तव में कटिहार अच्छे लोगों की धरती हैं और कहीं ना कहीं आजादी के बाद और आजादी के पहले जितने यहां के लोगों ने कटिहार विकास के लिये अपनी बड़ी भूमिका अदा की है. उम्मीद है कि युवा लेखक अपनी कलमों से कटिहार की विकास की गाथा को लिखने का काम करेगें.
सरकार राज्य के समग्र विकास के लिए कृतसंकल्पित है.
इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार राज्य के समग्र विकास के लिये कृतसंकल्पित है. सरकार की प्राथमिकता है सभी का विकास हो और सभी खुशहाल रहें. ईमानदारी और पारदर्शिता राज्य सरकार के दो सबसे बड़े मापदंड हैं.