ETV Bharat / state

साहिबगंज और कटिहार के अधिकारी ने लिया बड़ा फैसला, 19 साल से रुके दियारा क्षेत्र का होगा सीमांकन

साहिबगंज में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. 19 साल से लटका दियारा क्षेत्र का सीमांकन करने का फैसला साहिबगंज और कटिहार के अधिकारी ने लिया है.

sahibganj/ katihar
साहिबगंज और कटिहार के अधिकारी ने लिया बड़ा फैसला
author img

By

Published : Jan 25, 2020, 5:58 AM IST

साहिबगंज/कटीहार: शुक्रवार को बिहार के कटिहार जिले के प्रशासनिक अधिकारी और साहिबगंज के सभी आला अधिकारी सर्किट हाउस में बैठक कर दियारा क्षेत्र में सीमांकन को लेकर विचार-विमर्श किया. बैठक में दियारा क्षेत्र के हजारों एकड़ जमीन को लैंड मार्किंग सीमांकन की समस्या सुलझा लेने का सार्थक पहल किया गया. 27 जनवरी से शुरू होकर 10 दिनों के अंदर दो राज्यों के बीच सीमांकन का समस्या सुलझा लेने का भरोसा जताया.

'सीमांकन की समस्या होगी खत्म'
ईटीवी भारत ने 14 दिसंबर को दियारा क्षेत्र में सीमांकन की समस्या को लेकर प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया था. इस मामले पर जिले के उपायुक्त को सीमांकन से हो रही समस्या से अवगत कराया था. शुक्रवार को हुए बैठक के बाद कटिहार जिला का अपर समाहर्ता ने कहा कि दोनों राज्यों के बीच बहुत जल्द जमीन का सर्वे कराकर सीमांकन की समस्या खत्म कर ली जाएगी. इसके लिए 27 जनवरी को दोनों राज्यों से अमीन सहित अंचल अधिकारी और तमाम अधिकारी कैंप कर 10 दिन के अंदर सारी समस्या को खत्म कर दिया जाएगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: 19 साल बाद भी नहीं हुआ हजारों एकड़ दियारा क्षेत्र का सीमांकन, किसानों में भारी रोष

कटिहार जिले के उपायुक्त ने कहा कि दियारा सहित हजारों एकड़ जमीन का लैंड मार्किंग सीमांकन कर लिया जाएगा. 27 जनवरी से शुरू होकर 10 दिन के अंदर ये खत्म कर दिया जाएगा. काफी लंबे अरसे से यह समस्या दोनों राज्यों के बीच बनी हुई थी. वहीं, इसके लिए बहुत जल्द दोनों राज्य की सरकार सीमांकन कर किसान के हित में बड़ा तोहफा देने जा रही है.

साहिबगंज/कटीहार: शुक्रवार को बिहार के कटिहार जिले के प्रशासनिक अधिकारी और साहिबगंज के सभी आला अधिकारी सर्किट हाउस में बैठक कर दियारा क्षेत्र में सीमांकन को लेकर विचार-विमर्श किया. बैठक में दियारा क्षेत्र के हजारों एकड़ जमीन को लैंड मार्किंग सीमांकन की समस्या सुलझा लेने का सार्थक पहल किया गया. 27 जनवरी से शुरू होकर 10 दिनों के अंदर दो राज्यों के बीच सीमांकन का समस्या सुलझा लेने का भरोसा जताया.

'सीमांकन की समस्या होगी खत्म'
ईटीवी भारत ने 14 दिसंबर को दियारा क्षेत्र में सीमांकन की समस्या को लेकर प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया था. इस मामले पर जिले के उपायुक्त को सीमांकन से हो रही समस्या से अवगत कराया था. शुक्रवार को हुए बैठक के बाद कटिहार जिला का अपर समाहर्ता ने कहा कि दोनों राज्यों के बीच बहुत जल्द जमीन का सर्वे कराकर सीमांकन की समस्या खत्म कर ली जाएगी. इसके लिए 27 जनवरी को दोनों राज्यों से अमीन सहित अंचल अधिकारी और तमाम अधिकारी कैंप कर 10 दिन के अंदर सारी समस्या को खत्म कर दिया जाएगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: 19 साल बाद भी नहीं हुआ हजारों एकड़ दियारा क्षेत्र का सीमांकन, किसानों में भारी रोष

कटिहार जिले के उपायुक्त ने कहा कि दियारा सहित हजारों एकड़ जमीन का लैंड मार्किंग सीमांकन कर लिया जाएगा. 27 जनवरी से शुरू होकर 10 दिन के अंदर ये खत्म कर दिया जाएगा. काफी लंबे अरसे से यह समस्या दोनों राज्यों के बीच बनी हुई थी. वहीं, इसके लिए बहुत जल्द दोनों राज्य की सरकार सीमांकन कर किसान के हित में बड़ा तोहफा देने जा रही है.

Intro:इम्पैक्ट- बिहार और झारखण्ड राज्य के बीच 19 साल बाद दियरा क्षेत्र का सीमांकन पर लगी मुहर, इंटर स्टेट बैठक में 27 जनवरी से शुरू होगा लैंड मार्किंग। स्टोरी--साहिबगंज-- ईटीवी भारत का एक बार फिर खबर का हुआ असर 14 दिसंबर को ईटीवी भारत में दियारा क्षेत्र में सीमांकन की समस्या को लेकर खबर प्रमुखता से दिखाया था और जिले के उपायुक्त को सीमांकन से हो रही समस्या से अवगत कराया था। आज बिहार के कटिहार जिला के प्रशासनिक अधिकारी और साहिबगंज का सभी आला अधिकारी सर्किट हाउस में बैठकर इस ज्वलंत मुद्दा पर विचार विमर्श किया और 27 जनवरी को दियारा क्षेत्र के हजारों एकड़ जमीन को लैंड मार्किंग सीमांकन की समस्या सुलझा लेने का सार्थक पहल किया। यह 27 जनवरी से शुरू होकर 10 दिनों के अंदर दो राज्यों के बीच सीमांकन का समस्या सुलझा लेने का भरोसा जताया। कटिहार जिला का अपर समाहर्ता ने कहा कि दोनों राज्यों के बीच बहुत जल्द जमीन का सर्वे कराकर सीमांकन की समस्या खत्म कर ली जाएगी इसके लिए 27 जनवरी को दोनों राज्यों से अमीन सहित अंचल अधिकारी और तमाम अधिकारी कैंप कर 10 दिन के अंदर सारी समस्या को खत्म कर दिया जाएगा। बाइट-- कमलेश कुमार,अपर समाहर्ता,कटिहार जिला,बिहार सरकार जिले के उपायुक्त ने कहा कि दियारा क्षेत्र के लाल बादशाह ने गिराई दियारा सहित हजारों एकड़ जमीन का लैंड मारकर कम सीमांकन कर लिया जाएगा 27 जनवरी से शुरू होकर 10 दिन के अंदर या खत्म कर दिया जाएगा काफी लंबे अरसे से यह समस्या दोनों राज्यों के बीच बनी हुई थी और बहुत जल्द सीमांकन कर किसान के हित में बहुत बड़ा दोनों राज्य की सरकार तोहफा देने जा रही हैं। बाइट-- वरुण रंजन,डीसी,साहिबगंज


Body:14 दिसंबर को ईटीवी भारत ने दियारा क्षेत्र में सीमांकन के समस्या को लेकर प्रमुखता से खबर चलाया था जिसका इंट्रो इस प्रकार था। *19 साल बाद भी नहीं हुआ हजारों एकड़ दियारा क्षेत्र का सीमांकन ,किसानों में भारी रोष। झारखंड बिहार से अलग हुए 19 साल बीत गया लेकिन दियारा क्षेत्र में हजारों एकड़ जमीन का सीमांकन नहीं हो सका हजारों एकड़ जमीन का सर्वे नहीं होने पर किसानों को काफी परेशानी होती है। किसान फसल तो लगाता है लेकिन जब काटने का समय आता है तो दबंग इनके किसानों को फसलों को लूट ले जाता है और जब प्रशासन आती है तो अपने साथ पूरी फसल को थाना ले कर चली जाती है और यह कहा जाता है कि जब तक फैसला नहीं हो जाता सारा अनाज थाना में रहेगा। और जब किसान अपने फसल को काटने जाता है और जब विरोध करता है तो सीधे-साधे किसान को अपराधी किस्म के लोगों के द्वारा है मारपीट किया जाता है हत्या कर दी जाती है लेकिन सीधे-साधे किसान हम मीडिया तक पहुंचते हैं और हम उनका आवाज बन कर सरकार को इनकी समस्या पहुंचाते हैं ईटीवी भारत का खबर का असर ऐसा हुआ कि दोनों राज्य के पदाधिकारी आज साहिबगंज में बैठकर विचार विमर्श किया और 27 जनवरी को समस्या को सुलझा लेने का सहमति बनी। जो दस दिन के अंदर सुलझा लेने का भरोसा जताया।


Conclusion:यदि सीमांकन का समस्या को दोनों राज्य की की टीम सुझाव लेती है तो किसान के हित में या बहुत बड़ा तोहफा मिलेगा किसान सुखचैन से खेती करेंगे और खुशहाली से अपना परिवार का भरण पोषण करेंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.