कटिहार: कटिहार मंडल कारा (Katihar Divisional Jail) में बंद कैदी की संदेहास्पद हालत में इलाज के दौरान मौत हो गई. वह वहां पिछले 5 सालों से बंद था. बताया जाता है कि मृतक के शरीर पर जख्म के कई निशान है. जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. इस बीच शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः कटिहार के इस गांव में हर आशियाने की अलग पहचान, जानिए क्या है वजह...
जानें पूरा मामला: दरअसल पूरा मामला कटिहार सदर अस्पताल ( Katihar sadar Hospital ) का है. जहां देर रात इलाज के दौरान विचाराधीन कैदी की मौत हो गयी. बताया जाता है कि कैदी 5 वर्षों से हत्या के मामले में कटिहार सदर अस्पताल में बंद था. मृतक के शरीर पर जख्म के निशान देखे गए हैं.
"वहां मौजूद मंडल कारा कर्मी ने बताया कि पीड़ित घनश्याम साह, जिले के फलका थाना क्षेत्र के रहने वाला था और बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहा था और बीते शाम उसकी तबियत अचानक बिगड़ गयी, आनन फानन में उसे मंडल कारा से कटिहार सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी"- मंडल कारा कर्मी , कटिहार
"अभी इस मामले में ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता है.पोस्टमार्टम होने के बाद ही इस बात का पता चलेगा कैदी की मौत कैसे हुई है"- परितोष कुमार, चिकित्सक, कटिहार सदर अस्पताल
ये भी पढ़ेंः Madhushravani Vrat 2022: मिथिलांचल में नई दुल्हन 15 दिनों तक करती हैं व्रत, आज नाग-नागिन की विशेष पूजा