कटिहार: गुवाहाटी से नई दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गयी. बीते एक सफ्ताह के अंदर राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से यह दूसरी मौत है. फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें...भोजपुर: घने कोहरे के कारण ट्रक से टकराई टैंकर, एक की मौत
पीड़िता की अब तक शिनाख्त नहीं
दरअसल, पूरी घटना जिले के सालमारी ओपी इलाके के सालमारी स्टेशन के समीप की है. जहांं, कटिहार-बारसोई रेलखंड पर गुवाहाटी से नई दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. अब तक पीड़िता की शिनाख्त नहीं हो पायी है. पीड़िता की उम्र 45 वर्ष के आसपास बतायी जा रही है.
ये भी पढ़ें...मोतिहारी: तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से 2 बाइक सवार सहित 3 की मौत
कोहरे की वजह से हुआ हादसा
स्थानीय की मानें तो यह हादसा रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान हुआ. कोहरे की वजह से दूर से आती राजधानी एक्सप्रेस पीड़िता को नहीं दिखाई पड़ी और ट्रेन की चपेट में पीड़िता की मौत हो गयी.
''पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है. लेकिन पीड़िता की अब तक कोई शिनाख्त नहीं हो पायी है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के 72 घण्टे तक शव को सुरक्षित रखा जायेगा. ताकि यदि कोई दावेदार आये तो शव को परिजनों को सौंपा जा सके.'' -सुल्तान अहमद, जीआरपी