कटिहार: जिले के पोठिया ओपी क्षेत्र के दीरा चांदपुर नहर के पास एक 30 वर्षीय युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ पाया गया. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. युवक की पहचान स्थानीय अमर कुमार के रूप में की गई है.
बताया जाता है कि आज सुबह करीब पांच बजे ग्रामीण मॉर्निंग वॉक के लिये निकले थे. तभी उनकी नजर आम के बगीचे में पड़ी जहां एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ था. लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. जानकारी मिलने के बाद पोठिया ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढ़ें- कमजोर दिलवाले न देखें! समस्तीपुर में हर्ष फायरिंग से हुई मौत का LIVE वीडियो
जांच में जुटी पुलिस
मृतक के परिजनों का आरोप है गांव के ही लोगों ने अमर कुमार की हत्या कर उसे पेड़ से लटका दिया है. मृतक की पत्नी रूबी देवी ने बताया कि 4 लोगों ने मिलकर उनके पति की हत्या की है और गुमराह करने के लिये शव को पेड़ से लटका दिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.