कटिहार: गंगा नदी में मछली मार रहे मछुआरों के होश तब उड़ गये जब मछली के जाल में मगरमच्छ फंस गया. फिर क्या था. जाल में फंसे मगरमच्छ को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. फिलहाल लोगों ने मगरमच्छ को पकड़ स्थानीय वन विभाग को इसकी सूचना दे दी है.
इसे भी पढ़े: लॉकडाउन का दिख रहा असर, मरीजों की संख्या में आयी कमी
जाल में फंसा मगरमच्छ
दरअसल, पूरी घटना जिले के बरारी प्रखंड के विशनपुर गांव का है. जहां गंगा नदी में मछली पकड़ रहे मछुआरों के जाल में मगरमच्छ फंस गया. इस घटना के बाद लोगों में हड़कंप मच गया. जाल में फंसने के बाद बेकाबू मगरमच्छ ने पहले तो लोगों पर हमला बोलना चाहा. लेकिन किसी तरह मगरमच्छ को रस्सी के सहारे काबू में किया गया. वहीं मगरमच्छ देखने वाले लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. स्थानीय मछुआरा पंकज मण्डल ने बताया कि जाल को पानी से निकालने के समय भारी लगने से बड़ी मछली फंसने की उम्मीद जगी. लेकिन जब पानी से बाहर जाल खींचा तो होश उड़ गया.
इसे भी पढ़े: बस हिम्मत रखिए हारेगा कोरोना- 92 साल के विपिन चौधरी ने घर में रहकर दी मात, परिवार 6 सदस्य भी हुए ठीक
स्थानीय वन विभाग को दी गई सूचना
गौरतलब है कि गंगा नदी कटिहार जिले के चार प्रखंडों से होकर गंगा नदी गुजरती है. जिले में गंगा नदी का प्रवेश कुर्सेला के पास होता है और अमदाबाद प्रखंड होते हुए पश्चिम बंगाल के फरक्का बैरेज में जाकर मिलती है. गंगा नदी में कई बार बड़े-बड़े जीव जंतु भटककर इधर-उधर कछार में जा फंसते हैं. लोगों ने मगरमच्छ मिलने की सूचना स्थानीय वन विभाग को दे दी है.