कटिहारः बिहार की कटिहार पुलिस ने सीमांचल के कुख्यात सुशील मोची गैंग के सरगना समेत तीन (Criminals Arrested In katihar) आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से छह लाख से अधिक नगदी समेत लूट के जेवरात भी बरामद किये हैं. पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार (SP Jitendra Kumar) ने बताया कि गिरफ्तार तीनों अपराधियों पर गैंग लूट, डकैती , हत्या समेत अन्य संगीन मामलों का आरोप है.
ये भी पढ़ेंः अररिया: आभूषण कारोबारी से लूटकांड का खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार
घटना की जानकारी देते हुए कटिहार पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बीते छह मार्च को जिले के बारसोई थाना क्षेत्र के पुआल गांव में आधे दर्जन से अधिक हथियारबंद बदमाशों ने व्यवसायी अभिराम दास के घर पर डाका डालकर लाखों के जेवरात समेत नगदी की लूट की थी. जिसके बाद बारसोई एसडीपीओ प्रेमनाथ राम के नेतृत्व में एक टीम गठन किया गया और ताबड़तोड़ कार्रवाई में कुख्यात सुशील मोची समेत तीन अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने आरोपियों के पास से देशी कट्टा, जिन्दा कारतूस, छह लाख से अधिक नगदी, लाखों के जेवरात समेत अन्य सामान बरामद किये हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया सुशील मोची तेलता ओपी थाना क्षेत्र में डकैती, बलरामपुर थाना क्षेत्र में डकैती, सुधानी ओपी क्षेत्र में डकैती, आबादपुर थाना क्षेत्र में डकैती समेत कई अन्य संगीन मामलों में वांछित रहा है. सुशील मोची गैंग वारदात को अंजाम देने से पहले वहां की रेकी करता था और फिर वहां पहुंचकर किसी बांसबिट्टी से बांस काट सीढ़ी बनाता था, फिर रात के अंधेरे में वारदात को अंजाम देता था.
यह गैंग वारदात को अंजाम देने के लिये गैंग में सदस्यों को हायर करते थे और फिर वारदातों को अंजाम देने के बाद किसी मक्के के खेत मे छिपकर हिस्से का बंटवारा करते थे और फिर सरगना सारा सामान लेकर चला जाता था. यह गैंग घटनास्थल से आठ-दस किलोमीटर पैदल ही निकलता था और फिर आगे ऑटो या किसी दूसरे वाहन से दूरी तय करता था.
इसे भी पढ़ेंः प्रेम प्रसंग में पिट गए ASI, महिला मित्र से मिलने गांव पहुंचते ही ग्रामीणों ने बनाया बंधक
इस गैंग के किसी भी सदस्यों को यह नहीं मालूम था कि गैंग सरगना कहां रहता था. पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि कुख्यात सुशील मोची इतना शातिर था कि कभी भी अपना निश्चित ठिकाना नहीं बनाता था. फिलहाल पुलिस गिरफ्तारियों से पूछताछ करने में जुटी है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP