ETV Bharat / state

Katihar Crime : पीटने से नहीं मरा तो पत्नी ने पति को करंट देकर मारा, कटिहार में प्यार में पागल पत्नी ने रची खौफनाक साजिश

कटिहार में शख्स की करंट लगकर मौत हो गई है. मृतक के भाई ने अपनी भाभी पर प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की निर्मम हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतक के भाई ने पुलिस को बताया कि पहले उसके भाई की पिटाई की और फिर उसे करंट देकर मार डाला. आगे पढ़ें पूरी खबर.

कटिहार में प्रेम प्रसंग में पति की हत्या
कटिहार में प्रेम प्रसंग में पति की हत्या
author img

By

Published : Aug 21, 2023, 2:14 PM IST

कटिहार: बिहार के कटिहार में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में बिजली का करंट लगने से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन करते हुए शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया. घटना जिले के सुधानी थाना क्षेत्र की है. मृतक के भाई ने अपनी भाभी पर प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

पढ़ें-begusarai woman killed: नर्स के प्रेम में पागल पति ने सुपारी देकर करायी थी पत्नी की हत्या, चार गिरफ्तार

घर में सो रहे युवक की संदिग्ध मौत: घटना के संबंध में बताया जाता है कि जिले के सुधानी ओपी थाना क्षेत्र के आलेपुर में एक युवक की करेंट लगने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान छविलाल शर्मा के रूप में हुई है. बताया जाता है कि छविलाल शर्मा की शादी रिंकी देवी के साथ साल 2010 में हुई थी. छविलाल मेहनत मजदूरी कर किसी तरह परिवार का गुजारा चलाता था.

मृतक के भाई ने पत्नी पर लगाया आरोप: इधर, कुछ समय पहले रिंकी देवी की गांव के एक अन्य युवक से भी आंखे चार हो गई. गाहे-बगाहे दोनों छुपकर मिलते रहते थे. इस मुलाकात को कई बार स्थानीय ग्रामीणों ने रंगेहाथ पकड़ भी लिया और पंचायतें भी हुई, लेकिन प्यार का दीवानापन कम नहीं हुआ. प्रेमी-प्रेमिका के बीच मुलाकात का सिलसिला जारी रहा. दोनों ने मिलकर छविलाल को रास्ते से हटाने की ठानी.

"हमलोगों को घटना की जानकारी तब मिली, जब मेरे भाई की पत्नी रिंकी देवी ने रात में शोर मचाकर बिजली की करंट लगने की बात कही. मेरी भाबी ने ही प्रेम पसंग में अपने प्रेमी के साथ मिलकर मेरे भाई को मार डाला है."- पुतुल शर्मा, मृतक के भाई

मामले की जांच में जुटी पुलिस: मृतक के भाई के मुताबिक घर में सो रहे छविलाल को उसकी पत्नी रिंकी देवी ने बिजली की करंट लगाकर मौत के नींद सुला दिया. इस संबंध में मृतक के भाई ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. वहीं, पुलि ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

"मृतक के भाई के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पोस्टमार्टम के लिये शव को कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है. मामले की अनुसंधान शुरू कर दी गई है."- विक्रम कुमार, सुधानी ओपी थानाध्यक्ष

कटिहार: बिहार के कटिहार में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में बिजली का करंट लगने से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन करते हुए शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया. घटना जिले के सुधानी थाना क्षेत्र की है. मृतक के भाई ने अपनी भाभी पर प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

पढ़ें-begusarai woman killed: नर्स के प्रेम में पागल पति ने सुपारी देकर करायी थी पत्नी की हत्या, चार गिरफ्तार

घर में सो रहे युवक की संदिग्ध मौत: घटना के संबंध में बताया जाता है कि जिले के सुधानी ओपी थाना क्षेत्र के आलेपुर में एक युवक की करेंट लगने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान छविलाल शर्मा के रूप में हुई है. बताया जाता है कि छविलाल शर्मा की शादी रिंकी देवी के साथ साल 2010 में हुई थी. छविलाल मेहनत मजदूरी कर किसी तरह परिवार का गुजारा चलाता था.

मृतक के भाई ने पत्नी पर लगाया आरोप: इधर, कुछ समय पहले रिंकी देवी की गांव के एक अन्य युवक से भी आंखे चार हो गई. गाहे-बगाहे दोनों छुपकर मिलते रहते थे. इस मुलाकात को कई बार स्थानीय ग्रामीणों ने रंगेहाथ पकड़ भी लिया और पंचायतें भी हुई, लेकिन प्यार का दीवानापन कम नहीं हुआ. प्रेमी-प्रेमिका के बीच मुलाकात का सिलसिला जारी रहा. दोनों ने मिलकर छविलाल को रास्ते से हटाने की ठानी.

"हमलोगों को घटना की जानकारी तब मिली, जब मेरे भाई की पत्नी रिंकी देवी ने रात में शोर मचाकर बिजली की करंट लगने की बात कही. मेरी भाबी ने ही प्रेम पसंग में अपने प्रेमी के साथ मिलकर मेरे भाई को मार डाला है."- पुतुल शर्मा, मृतक के भाई

मामले की जांच में जुटी पुलिस: मृतक के भाई के मुताबिक घर में सो रहे छविलाल को उसकी पत्नी रिंकी देवी ने बिजली की करंट लगाकर मौत के नींद सुला दिया. इस संबंध में मृतक के भाई ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. वहीं, पुलि ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

"मृतक के भाई के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पोस्टमार्टम के लिये शव को कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है. मामले की अनुसंधान शुरू कर दी गई है."- विक्रम कुमार, सुधानी ओपी थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.