कटिहार: बिहार के कटिहार में आपसी विवाद में टोला सेवक की हत्या कर दी गई. आपसी विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन करते हुए शव को अपने कब्जे में ले लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना जिले के डंडखोरा थाना क्षेत्र की है.
ये भी पढ़ें- आपसी विवाद में युवक की लाठी से पीट-पीटकर हत्या, तीन गिरफ्तार
आपसी विवाद में टोला सेवक की हत्या: घटना के संबंध में बताया जाता है कि जिले के डंडखोरा थाना क्षेत्र सौरिया में आपसी विवाद में हुए मारपीट में टोला सेवक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार दामोदर रजक और बंगाली केवट के बीच आपसी विवाद काफी समय से चला आ रहा था. इसी को लेकर झगड़ा बढ़ गया. रात में घर लौटने के दौरान उनपर हमला कर दिया गया.
मृतक के बेटे ने पड़ोसी पर लगाया आरोप: मृतक की पुत्र सचिन रजक ने बताया कि बीती रात जब उसके पिता घर लौट रहे थे, इसी दौरान बंगाली सेवक और उसके सहयोगियों ने पीछे से हमला बोल दिया, जिसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गए. घायल अवस्था में इलाज के लिए कटिहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसके पिता की मौत हो गयी. फिलहाल पुलिस ने पूरे मामेल को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
"पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक के पुत्र के लिखित बयान पर एफआईआर दर्ज कर ली गयी है और मामले की अनुसंधान शुरू कर दी गयी है."- हरि प्रसाद यादव, डंडखोरा थानाध्यक्ष